Chardham Yatra Registration: चारधाम यात्रा के लिए आज से शुरू हुआ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अपना पंजीकरण

Daily Samvad
5 Min Read
Chardham Yatra Registration

डेली संवाद, देहरादून। Chardham Yatra Registration: उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। चारधाम यात्रा के लिए आधार कार्ड (Aadhar Card) आधारित ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू होगा। यात्रा 30 अप्रैल को गंगोत्री (Gangotri Dham) व यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी। दो मई को केदारनाथ (Kedarnath Dham) व चार मई को बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) के कपाट खोले जाने हैं। जबकि, हेमकुंड साहिब (Hemkunt Shabib) के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

चारधाम जाने के इच्छुक श्रद्धालु उत्तराखंड (Uttarakhand) पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर आधार कार्ड के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की अनिवार्यता की है, ताकि श्रद्धालुओं को पंजीकृत तिथि पर दर्शन का लाभ प्राप्त हो सके। इसी क्रम में धामों में दर्शन की व्यवस्था की जा रही है।

Kedarnath Dham
Kedarnath Dham

श्रद्धालु इन बातों का रखें ध्यान

  • पंजीकरण के दौरान सही मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • धामों में दर्शन टोकन अवश्य प्राप्त करें
  • यात्रा के दौरान ऊनी कपड़े, छतरी, रेनकोट आदि साथ रखें
  • वरिष्ठ नागरिक यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं
  • पंजीकरण प्रक्रिया में सटीक जानकारी दर्ज करें
  • हेली यात्रा के लिए टिकट वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर बुक करें
  • हेली टिकट प्रदान करने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचें
  • धामों में दर्शन कराने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचें
  • यात्रा के दौरान जरूरी दवाएं अपने पास रखें
  • यात्रा मार्ग पर गंदगी न फैलाएं
  • वाहन की गति नियंत्रित रखे और उचित स्थान पर पार्क करें
  • अस्वस्थ महसूस करने पर यात्रा टाल दें
Weather Update
Badrinath Dham

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

  • टोल फ्री नंबर: 0135-1364, फोन न.: 0135-2559898, 0135-2552627
  • ई-मेल : touristcare.uttarakhand@gmail.com

दो स्थानों पर बनेगा चेकपोस्ट

विधानसभा क्षेत्र विकासनगर चारधाम यात्रा मार्ग के नक्शे पर अपनी जगह बना चुका है। इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के वाहनों की चेकिंग के लिए क्षेत्र में दो स्थानों पर चेकपोस्ट बनाए जाएंगे। तीर्थयात्रियों के वाहनों की चेकिंग कटापत्थर व हरबर्टपुर बस अड्डे पर होगी।

एआरटीओ कार्यालय स्तर से इसकी तैयारी की गई है। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। सब कुछ सही रहा तो इस बार से ऑफलाइन पंजीकरण भी हरबर्टपुर बस अड्डे पर हो सकता है।

Yamunotri Dham
Yamunotri Dham

वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

पिछले यात्रा सीजन में कटापत्थर चेकपोस्ट पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही। इस बार क्षेत्र में दो स्थानों पर चेक पोस्ट बनने से स्थानीय व्यापारियों को भी लाभ होगा। बता दें कि पहले चारधाम यात्रा मार्ग के नक्शे पर हरिद्वार व ऋषिकेश ही था, लेकिन पिछले यात्रा सीजन में विकासनगर विधानसभा क्षेत्र भी अपना स्थान बना चुका है।

पिछले बार की परेशानियों को देखते हुए इस यात्रा सीजन में पहले से ही पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। दरअसल पिछले चारधाम यात्रा सीजन में मसूरी कैंपटी रोड पर तीर्थयात्रियों के ट्रेंपो ट्रेवलर आदि वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया था।

तीर्थयात्रियों को लंबे जाम की समस्या से जूझना पड़ा

गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में क्षमता से अधिक वाहन यात्रा की शुरुआत में ही जाने के कारण व्यवस्था चरमरा गई थी। उस दौरान मात्र कटापत्थर में ही चेकपोस्ट बनाकर यात्रियों के वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस बीच तीर्थयात्रियों को लंबे जाम की समस्या से जूझना पड़ा था।

gangotri Dham
gangotri Dham

तीर्थयात्रियों ने कटापत्थर चेकपोस्ट व उसके आसपास पेयजल व अन्य सुविधाएं न होने पर हंगामा भी किया था। इसे देखते हुए विधायक मुन्ना चौहान के प्रयास से हरबर्टपुर बस अड्डे पर स्टापेज सेंटर बनाकर तीर्थयात्रियों के वाहनों को रुकवाया गया था। साथ ही तीर्थयात्रियों के रहने व खाने तक की व्यवस्था भी कराई गई थी।

एआरटीओ प्रशासन मनीष तिवारी ने बताया कि कटापत्थर में राजमार्ग संकरा है, अन्य सुविधाओं का भी अभाव है। हरबर्टपुर बस अड्डे पर चेकपोस्ट बनने से तीर्थयात्रियों को दिक्कतें नहीं होंगी। बस अड्डे पर चेकपोस्ट बनाने का प्रस्ताव बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा गया है।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *