डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Vaneet Dhir) ने नगर निगम हाउस (Municipal Corporation) की मीटिंग के साथ साथ बजट की मीटिंग बुलाई है। वनीत धीर की यह पहली मीटिंग है। आज यानी वीरवार को दोपहर बाद 3 बजे रेड क्रास भवन में हाउस की मीटिंग होगी। साल 2025-26 के लिए नगर निगम ने 531.43 करोड़ रुपए का बजट तय किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम द्वारा जारी किए गए एजैंडे में 39 प्रस्ताव शामिल किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से बीएंडआर और ओएंडएम ब्रांच के करोड़ों रुपए के काम शामिल है। साथ ही शहर में 26 पार्किंग साइट की नीलामी और आउटसोर्सिंग के जरिए 130 युवाओं को नौकरी देना शामिल है।

मेयर को भाजपा का साथ
नगर निगम हाउस की बैठक में कांग्रेस पूरी ताकत के साथ मेयर वनीत धीर को घेरेगा। हालांकि भाजपा ने भी कई मुद्दों पर मेयर को घेरने की रणनीति तैयार की है, लेकिन अंदरखाने चर्चा यह है कि वनीत धीर ने भाजपा के पार्षदों को अपने खेमे में ले लिया है। क्योंकि वनीत धीर AAP में आने से पहले भाजपा के नेता थे।

कांग्रेस कई मुद्दे पर घेरेगी
उधर, कांग्रेस के प्रधान राजिंदर बेरी ने विपक्ष के नेता के नाम की घोषणा करने के लिए मीटिंग बुलाई है। कांग्रेस भवन में विधायकों और पार्षदों की मीटिंग चल रही है। इसमें वरिष्ठ पार्षद पवन कुमार का नाम सबसे ऊपर है। पवन कुमार विपक्ष के नेता बन सकते हैं।
काऊ सैस का रेट बढ़ा
एजैंडे में कुछ निगम कर्मचारियों को जालंधर नगर निगम से बदली कर दूसरे शहर में भेजने का प्रस्ताव शामिल है। फोकल प्वाइंट में 2.80 करोड़ से फायर स्टेशन बनेगा। नगर निगम मुख्यालय के साथ नेहरू गार्डन (कंपनी बाग) में 1.21 करोड़ रुपए फूड स्ट्रीट मार्केट बनेगी।

नगर निगम के लम्मा पिंड स्थित वर्कशाप में 11 लोगों को आउटसोर्स के माध्यम से नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही 119 लोगों को अन्य ब्रांचों में नौकरी दी जाएगी। नगर निगम ने काऊ सैस का प्रस्ताव रखा है। इसमें सीमेंट की प्रति बोरी से 1 रुपए, एयर कंडीशन वाले मैरिज पैलेस से 1000 रुपए, नान एसी मैरिज पैलेस से 500 रुपए और प्रति वाहन से 200 रुपए वसूल किया जाएगा। शहर की साफ सफाई को दुरुस्त करने के लिए 21 करोड़ रुपए से नई मशीनरी खरीदी जाएगी।






