Jalandhar News: जालंधर में 4 माह से सीवर जाम, 42 परिवारों ने लगाए पोस्टर- माकन बिकाऊ है

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Jalandhar City News

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जलांधर (Jalandhar) के सांगत सिंह नगर और बलवंत नगर में 4 से गलियों में सीवर जाम (Sewer Block) है। घरों में भी दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। बार- बार शिकायत के बाद ही समस्या बनी हुए है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

इसलिए मज़बूरी में रविवार को निगम की कार्यशैली से त्रस्त होकर 42 परिवारों ने घरों पर माकन बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए। गंदे पानी की बदबू से लोगों का जीवन नरक बना है। गलियों में गन्दा पानी भरा होने से बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। मौके पर लोगों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।

Protest
Protest

डी-सिल्टिंग का काम अधूरा

मालूम हो कि वार्ड- 66 के सांगत सिंह नगर और बलवत नगर का सीवर बस्ती पीरदाद एसटीपी पर जाता है, लेकिन सांगत सिंह नगर और बलवंत नगर की मेन सीवर लाइन की डी-सिल्टिंग का काम अधूरा है। इसलिए सीवर लाइन से पानी का निकासी बंद है। ऐसे में मेनहोल ओवर फ्लो होकर गलियों में सीवर का पानी भरा रहता है।

यहाँ पर लोगों के घरों के सीवर के चैम्बर भी भरे रहते है। बारिश होने पर घरों में सीवर बैक मरता है। यहाँ पर 4 महीने से गलियों में सीवर का गंदा पानी भरा है। ऐसे में नियमित गलियों में सीवर का पानी भरा होने से बुजुर्गों और बच्चों की मुसीबत बढ़ गई हैं, लेकिन कोई हल नहीं हो सका। इतना सब कुछ होने के बाद भी निगम अधिकारियों की नींद नहीं खुली है।

बच्चे बीमार होने लगे और बुजुर्ग घरों में है कैद

गलियों में 4 महीने से सीवर का पानी भरा होने से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है। इसलिए बच्चों को बाइक और स्कूटी पर लेकर जाते है। बुजुर्गों का घर से निकलन भी मुश्किल हो गया है।

सांगत सिंह नगर की गलियों में नियमित सीवर का पानी भरा है। इस वजह से घरों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। इस वजह से बच्चे भी बीमार होने लगे है। इसके बावजूद भी निगम ने सीवर की समस्या का स्थायी हल नहीं किया है।

निगम ने ही क्षतिग्रस्त की सीवर लाइन

नगर निगम ने दो वर्ष पहले कपूरथला चौक से लेकर वर्कशॉप चौक तक सड़क निर्माण किया था। यहाँ पर मेन सीवर लाइन को कर दिया गया, लेकिन मेंटनेंस का कामनाही किया। इस वजह से मेन सीवर लाइन से पानी का निकास बन है। ऐसे में मैनहोल ओवर फ्लो होकर गलियों में गंदा पानी भरता है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Daily Horoscope: पुराने मित्र का आपसे मिलना होगा, परिवार में चल रहे तनाव होंगे खत्म; पढ़ें राशिफल Aaj Ka Panchang: आज शीतला अष्टमी, मां शीतला की करें पूजा; पढ़ें पंचांग Jalandhar News: जालंधर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, अवैध कालोनी पर चलाया बुलडोजर, कई कोठियां गिराई... Punjab News: टेलों तक पानी पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए नहरी पानी के वितरण को तर्कसंगत कर रहे Punjab News: पंजाब सरकार द्वारा 415 शिक्षकों को मुख्य शिक्षक के रूप में पदोन्नति Punjab News: विजिलेंस ब्यूरो और स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा कार्रवाई में बिना लाइसेंस वाली सोया चांप... Punjab News: डेयरी और खाद्य उत्पादों में मिलावटखोरी रोकने के लिए विजिलेंस ब्यूरो द्वारा राज्य भर में... Jalandhar News: जालंधर में RTI एक्टिविस्ट ने निगम कमिश्नर को भेजा शिकायतों का पुलंदा, कहा- कार्रवाई ... Punjab News: डी.एम.सी.एंड.एच. ने बच्चों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर किया आयोजित Jalandhar News: पंजाब रेजिमेंट के भूतपूर्व सैनिकों के लिए डिफैंस सिक्योरटी कोर में भर्ती रैली