डेली संवाद, चंडीगढ़। Kisan Andolan: किसानों द्वारा पंजाब (Punjab Haryana) हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर की गई बैरिकेडिंग पुलिस दवा हटाई जा रही है। बीती रात पुलिस द्वारा किसानों पर बड़ा एक्शन किया गया था उनके टेंट उखाड़ दिए थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसके साथ ही आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और मजदूर किसान मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर समेत 200 से ज्यादा किसानों को हिरासत में लिया गया है। जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब में आर्मी के कंट्रोल वाले जालंधर कैंट के PWD रेस्ट हाउस में रखा गया है।
खुल गया नैशनल हाईवे, देखें वीडियो
टेंटों को पुलिस ने उखाड़ा
खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा लगाए गए टेंटों को पुलिस ने हटा दिया है। पुलिस ने खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर से किसानों को जबरन उठा लिया है।इसके साथ ही टेंट में लगे बैनर, पोस्टर, पंखे, मंच और बिजली कनेक्शन भी हटा दिए गए हैं।

आपको बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से भूख हड़ताल पर थे। लेकिन बुधवार को पंजाब पुलिस ने किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया और पंजाब-हरियाणा शंभू बॉर्डर पर किसानों द्वारा बनाए गए अस्थायी मंच से प्रशंसकों को भी हटा दिया गया।


