डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पंजाब (Punjab) में बीते दिनों से लगातार नशों तस्करों और गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है आए दिन पुलिस द्वार एनकाउंटर किए जा रहे है। दरअसल पंजाब सरकार ने बीते दिन नशा तस्करों को वार्निंग दी थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसी के चलते के बार फिर तरनतारन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ड्रग और हवाला सिंडिकेट को ध्वस्त कर दिया है, इसके साथ ही पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनसे अवैध हथियार, नशीले पदार्थ और नकदी बरामद की है।
आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर की फायरिंग
पुलिस द्वारा किए गए इस ऑपेरशन ऑपरेशन के दौरान आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दो बदमाशों के पैरों में गोली लग गई जिसके बाद उनका ईलाज करवाया गया।
इसके बाद की जांच में इकबाल सिंह की गिरफ़्तारी हुई, जो दुबई स्थित ड्रग कार्टेल से जुड़े हवाला लेन-देन का मुख्य सूत्रधार है। उसने सीमा पार ड्रग तस्करी को बढ़ावा देने के लिए पिछले तीन महीनों में 50 करोड़ रुपये की रकम का लेन-देन करने की बात कबूल की है।
इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने दी है पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके साथ ही पुलिस ने 7 किलो अफीम, 3 पिस्तौल (30 बोर) 6 मैगजीन के साथ, 23.10 लाख रुपये की ड्रग मनी, करेंसी गिनने की मशीन समेत बहुत कुछ बरामद किया है।


