डेली संवाद अमेरिका US News: अमेरिका (America) में जब से ट्रंप ने सत्ता संभाली है तब से वह वहां रह रहे अवैध तरीके से लोगों पर कार्रवाई कर रहे है। इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
खबर है कि अमेरिका (America) में भारतीय छात्र को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका के इमिग्रेशन अधिकारियों भारतीय छात्र बदर खान सूरी को वर्जीनिया से गिरफ्तार किया है।
हमास के समर्थन में प्रोपगेंडा फैलाने का आरोप
बताया जा रहा है कि सूरी पर अमेरिका में हमास के समर्थन में प्रोपगेंडा फैलाने का आरोप है। बता दे कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प विदेश नीति का विरोध करने वाले छात्र कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई कर रही है।
सूरी जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी का छात्र
सूरी पर इजराइल का विरोध करने के आरोप लगे है जिसके चलते उसको गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार सूरी स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी का छात्र है। वह सेंटर फॉर मुस्लिम-क्रिश्चियन अंडरस्टैंडिंग में पोस्टडॉक्टोरल फैलो के रूप में पढाई कर रहा है।

बता दे कि इसे पहले अमेरिका ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ रही भारतीय छात्रा रंजनी श्रीनिवासन का इसी महीने वीजा रद्द कर दिया गया था। उसपर आरोप था कि वह ‘हिंसा-आतंकवाद को बढ़ावा देने’ और हमास का समर्थन करने वाली गतिविधियों में शामिल थीं। वीजा रद्द होने के बाद रंजनी ने अमेरिका छोड़ दिया था।


