डेली संवाद, अमृतसर। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में सरकार द्वारा अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आए दिन नशा तस्करों और गैंगस्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में एक बार फिर एनकाउंटर किया गया है। तहसील बाबा बकाला साहिब के गांव बुट्टर के पास पुलिस द्वारा रिक्वरी के लिए ले जाए जा रहे एक गैंगस्टर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई।
गैंगस्टर को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया
इस दौरान गैंगस्टर ने पुलस पर फायरिंग कर दी। इसी बीच पुलिस की जवाबी फायरिंग में उक्त गैंगस्टर कुलबीर सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी भोमा बोझा घायल हो गया। गैंगस्टर को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गैंगस्टर को पुलिस ने पिछले दिनों गांव खब्बे राजपुतां में एक खेल समारोह के दौरान गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था तथा इस खेल समारोह के दौरान एक 13 वर्षीय युवा खिलाड़ी की भी मौत हो गई थी।


