डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में अवैध कालोनियों और निर्माण की आड़ में नगर निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान किया जा रहा है। एक साथ कई अवैध कालोनियां काटी जा रही हैं और कई बड़े कामर्शियल निर्माण किए जा रहे हैं। इसे लेकर मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) और निगम कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) ने अब सख्ती दिखाई है।
मामला जालंधर (Jalandhar) के डिफेंस कालोनी (Defence Colony) के मोड पर बनी दो मंजिला कामर्शियल इमारत का है। इस इमारत के मालिक ने बिल्डिंग तैयार होने के बाद कंपलीशन सर्टिफिकेट लेकर इमारत का नक्शा ही बदल डाला। इमारत मालिक ने पास करवाए गए नक्शे के विपरीत बेसमेंट पार्किंग को पूरी तरह से बंद कर शटर लगा लिया।

सोसाइटी ने की शिकायत
इसकी शिकायत डिफेंस कालोनी रेजीडेंट सोसाइटी ने नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से की थी। शिकायत में कहा गया कि निगम अफसरों की मिलीभगत से इमारत मालिक ने बेसमेंट में पार्किंग में दीवार चुनवाकर पूरी पार्किंग ही बंद कर दी। इसके साथ ही इस पर शटर लगा दिया गया, जबकि बिल्डिंग बायलाज के अनुसार ये गलत है।
डिफेंस कालोनी के लोगों ने कहा कि मोड पर कामर्शियल इमारत में पार्किंग न होने से भारी जाम लगेगा। कालोनी के लोगों ने कहा कि डिफेंस कालोनी ने तीन बड़े शिक्षण संस्थान है, जिससे छात्रों और बस यहीं से होकर जाती है। अगर पार्किंग बंद कर दी गई तो गाड़ियां सड़क पर खड़ी होगी, जिससे पूरा डिफेंस कालोनी जाम में फंस जाएगा।

कमिश्नर ने सील के आदेश दिए
नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से इस इमारत पर कार्ऱवाई के लिए एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा को आदेश दिया था। एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने बताया कि उक्त इमारत पर कार्रवाई के लिए एटीपी और इंस्पैक्टर को लिखा गया है। इस पर जल्द ही कार्रवाई होगी।
उधर, डिफेंस कालोनी के लोगों ने आरोप लगाया कि निगम के कुछ अफसरों ने इमारत मालिक से लाखों रुपए रिश्वत लेकर कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया। कालोनी के लोगों ने कहा है कि नगर निगम के अफसर रिश्वत लेकर पूरे डिफेंस कालोनी को बर्बाद करने का ठेका ले लिया है।


