डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पावरकॉम द्वारा बिजली बिल (Electricity Bill) जमा न करने वाले डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत लंबे समय से बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं से बकाया राशि वसूली जा रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसके साथ ही जिन उपभोक्ताओं को बार-बार अपील करने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया, उनके बिजली कनैक्शन काटने की प्रक्रिया को और तेज कर दिया गया है।

कनैक्शन काटे गए
एक्सईएन सब-डिवीजन खरड़ इंदरप्रीत सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार (Punjab Govt) के आदेशनुासर 31 मार्च से पहले अधिकतम डिफाल्टिंग राशि की रिकवरी करने का लक्ष्य है।
इसी के तहत एस.डी.ओ. सिटी-2 सतिंदर सिंह द्वारा एक सप्तार के भीतर अब तक 20 लाख रुपए की रिकवरी की गई है और 10 मीटर कनैक्शन काटे गए है। अधिकारी ने बताया कि सब-डिवीजन के अंतर्गत विभाग की विभिन्न टीमें लगातार इस कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं।
उपभोक्ताओं से अपील समय पर जमा कराएं बिजली बिल
दरअसल, उपभोक्ताओं द्वारा समय पर बिजली बिल जमा नहीं कराए जाते। इसके चलते पावरकॉम समय-समय पर उन्हें भुगतान करने की अपील करता रहा है। इसके बावजूद कुछ उपभोक्ताओं के बकाया बिलों की राशि लगातार बढ़ रही है।
इनमें से कुछ उपभोक्ताओं के बिल 50,000 रुपए से भी अधिक हो चुके है। ऐसे उपभोक्ताओं को समय पर बिल जमा करने और न करने की स्थिति में कनैक्शन काटने की चेतावनी कई बार दी गई थी।


