डेली संवाद, नई दिल्ली। CUET PG Admit Card: देश भर में 26 मार्च से 1 अप्रैल, 2025 तक आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, पीजी (CUET PG) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यह हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर रिलीज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
परीक्षार्थियों को इसे डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड की डिटेल्स दर्ज करनी होगी। अब आपके हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
CUET PG Admit Card 2025: सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
- सबसे पहले CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट पर https://exams.nta.ac.in/CUET-PG पर जाएं।
- अब होमपेज पर CUET PG एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवार पंजीकरण विवरण भर सकते हैं।
- अब सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड को चेक करें और उसमे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- अब हॉल टिकट का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
CUET PG Admit Card 2025: परीक्षा 13 मार्च से होगी शुरू
एनटीए की ओर से सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 13 मार्च, 2025 से शुरू किया गया है। यह परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 1 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 08 फरवरी, 2025 तक भरवाए गए थे।
कैंडिडेट्स को 09 फरवरी ,2025 तक फीस जमा करने का मौका दिया गया था। इसके बाद, 10 से 12 फरवरी, 2025 तक आवेदन पत्र में करेक्शन का अवसर मिला था। करेक्शन अवधि में अभ्यर्थियों को निर्धारित सेक्शन में सुधार करना था। इसके बाद, परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करके एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है।
CUET PG Exam Answer key 2025: सीयूईटी पीजी परीक्षा खत्म होने के बाद जारी होगी आंसर-की
परीक्षा के सफल संचालन के बाद प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी। इसके बाद, परीक्षार्थियों से ऑब्जेक्शन मांगे जाएंगे। कैंडिडेट्स को निर्धारित तिथि के भीतर चुनौती दर्ज करानी होगी। इसके बाद, एक्सपर्ट पैनल की ओर इसकी समीक्षा की जाएगी। इसके बाद, फाइनल आंसर-की और फिर नतीजों का एलान किया जाएगा।