डेली संवाद, कपूरथला। IKGPTU: नवंबर 2024 के शैक्षिक सत्र के आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी कपूरथला द्वारा घोषित किए गए नतीजों में डिप्स आईएमटी के विद्यार्थियों ने सेमेस्टर इम्तिहानों में शानदार प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
दो विद्यार्थियों ने 9 सीजीपीए, 14 विद्यार्थियों ने 8.50 से 9 के बीच सीपीए तथा 51 विद्यार्थियों ने 8 से 8.50 के बीच सीजीपीए हासिल कर, डिप्स संस्थान का नाम रोशन किया। डिप्स श्रृंखला के एमडी सरदार तरविंदर सिंह, सीएओ रमणीक सिंह और जश्न सिंह, सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें शाबाशी दी।
डॉक्टर के हंडू डायरेक्टर कॉलेज और प्रिंसिपल डॉ रवि सिद्धू ने विद्यार्थियों और स्टाफ को बधाई दी। सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि आप अपनी मेहनत की बदौलत आकाश की बुलंदियों को छू सकते हैं, इसलिए इसी जज़्बे के साथ मेहनत करते हुए आगे बढ़िए।