डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के एक पुलिस थाने के थानेदार के नाम से 3 लोगों से 15 लाख रुपए मांगे गए। कहा गया कि घर गिरवी रखकर पैसा लाओ, नहीं तो एक केस में नाम डालकर जेल भेज दिया जाएगा। इसमें एक व्यक्ति से 1 लाख रुपए की वसूली भी कर ली गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जालंधर (Jalandhar) शहर में इस बात की चर्चा तेज है। पिछले दिनों जालंधर के एक पुलिस थाने में एक महिला को भेजकर झूठी शिकायत दर्ज करवाई गई। सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस ने भी इस केस में कोई साक्ष्य जुटाने से पहले ही केस दर्ज कर लिया। इसके बाद उक्त वार्ड स्तर के नेता ने थाने से कईयों को फोन मिलवा दिया।

पांच-पांच लाख रुपए की मांग
जिन्हें फोन करवाया गया, उन्हें बताया गया कि उक्त केस में उसका नाम आ रहा है। बचना है तो खर्चा-पानी लेकर मिलो। इस केस में तीन लोगों को फोन किया गया। उक्त वार्ड स्तर के नेता ने हर एक व्यक्ति से पांच-पांच लाख रुपए की मांग रखी। नेता द्वारा बताया गया कि थानेदार की फीस है।
जब तीनों लोगों ने पांच-पांच लाख रुपए न होने की बात कही तो उक्त नेता द्वारा सलाह दी गई है कि घर गिरवी रख कर कर्ज ले लो, नहीं तो जेल जाना पड़ेगा। दो लोगों ने ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद एफआईआर कर उन्हें जेल भेज दिया गया। जबकि तीसरे व्यक्ति को खूब डराया गया। जिससे अंत में वह 1 लाख रुपए देने के राजी हो गया। थानेदार के नाम पर 1 लाख की वसूली की गई।

बातचीत हुई रिकार्ड
इस सब बातचीत की उक्त व्यक्ति के रिकार्डिंग कर ली है। जिससे अब यह मामला गरमा गया है। रिकार्डिंग में उक्त थानेदार का नाम, नेता का नाम और सारा केस शामिल है। कहा जा रहा है कि इस रिकार्डिंग को जल्द ही मुख्यमंत्री भगवंत मान के दफ्तर में भेजकर थानेदार और नेता के खिलाफ शिकायत हो सकती है। फिलहाल डेली संवाद इसकी पुष्टि नहीं करता। पुलिस कमिश्नर अगर इसकी जांच करवाएं तो सारा भेद सामने आ सकता है।


