डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के लोगों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक रोजी रोटी कमाने गए पंजाब के युवक की दुबई (Dubai) में मौत हो गई है। मृतक की पहचान इकबाल सिंह के रूप में हुई है जोकि पंजाब के बाबा बकाला साहिब तहसील के गांव सठियाला का रहने वाला था।

अचानक बिगड़ी तबीयत
बताया जा रहा है कि इकबाल सिंह दुबई के शारजाह शहर में काम करता था, जहां अचानक तबीयत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। मृतक का शव एयरलाइन से अमृतसर एयरपोर्ट पर लाया गया, जहां उसके पैतृक गांव में उसका संस्कार किया गया।


