डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर बड़ी खबर है। अब एक महीने में आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस जारी हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पंजाब में एक महीने में आरसी और ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन दस्तावेजों को छापने वाली कंपनी के छोड़ देने के कारण पूरा काम रुका हुआ था लेकिन अब नई कंपनी के साथ ठेका होने के कारण काम शुरू हो गया है।
उन्होंने यह बात पंजाब विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन विधायक गुरदित सिंह द्वारा फरीदकोट में ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी प्रिंट न होने का मुद्दा उठाने के जवाब में कही। मंत्री भुल्लर ने कहा कि पंजाब में सभी लंबित मामले एक महीने में पूरे कर दिए जाएंगे।


