डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: पंजाब सरकार (Punjab Govewrnment) ने सरकारी छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया है। इस महीने यानि मार्च के आखिर में फिर 2 सरकारी छुट्टियां (Government Holiday) आ रही हैं। राज्य सरकार ने सोमवार, 31 मार्च को छुट्टी घोषित की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
31 मार्च के दिन ईद-उल-फितर (Eid al-Fitr) है, जिसके चलते पंजाब (Punjab) सरकार ने पूरे राज्य में छुट्टी (Holiday) घोषित की है। इस दिन स्कूल, कॉलेज, कार्यालय और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

एक साथ दो छुट्टी
यहां यह भी बता दें कि 31 मार्च को सोमवार है, जबकि 30 मार्च को रविवार है। इसके चलते 30 मार्च को साप्ताहिक सरकारी छुट्टी रहेगी और एक साथ 2 छुट्टियां आएंगी।


