डेली संवाद, होशियारपुर। Power Cut: पंजाब के होशियारपुर में बिजली कट (Electricity Off) लगने की सूचना है, जिसके चलते इसके आसपास के इलाकों के रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, होशियारपुर (Hoshiarpur) जिले के अधीन आते इलाका हरियाना में बिजली कट लगने की सूचना है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
सतनाम सिंह एस.डी.ओ. उपमंडल पी.एस.पी.सी.एल. हरियाना ने बताया है कि 132 के.वी. चौहाल सब-स्टेशन से आने वाली 66 के.वी. सब-स्टेशन जनौड़ी लाइन की आवश्यक मुरम्मत के लिए जनौड़ी सब-स्टेशन से चलने वाले सभी फीडर जैसे फीडर 11 के.वी. लालपुर यू.पी.एस.।

इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद
इसके अलावा 11 के.वी. वसी वाजीद ए.पी. कंडी, 11 के.वी.भटोलिया ए.पी., 11 के.वी. ढोलवाहा मिक्स कंडी, 11 के.वी. जनौड़ी-2, 11 के.वी. अतवारापुर की सप्लाई 24 मार्च को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
इसके कारण जनौड़ी, टप्पा, बहेड़ा, बॉडीखड्ड, कूकानेट, देहरियां लालपुर, रोड़ा, काहलवां, भटोलियां डंडोह, अतवारापुर इत्यादि गांवों के घरों, ट्यूबवैलों व फैक्टरियों की सप्लाई उपरोक्त दिए गए समय के अनुसार बंद रहेगी।


