Punjab News: पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन, कुख्यात गैंगस्टर के साथ कर दिया बड़ा कांड

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया (Gangster Jaggu Bhagwanpuria) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच बठिंडा हाई सिक्योरिटी जेल से असम की सिलचर जेल में शिफ्ट कर दिया है। इससे पहले 5 बड़े नशा तस्करों को असम जेल में शिफ्ट किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

मिली जानकारी के अनुसार बठिंडा पहले जग्गू को चंडीगढ़ लाया गया। चंडीगढ़ आगे हवाई जहाज से स्थानांतरण किया गया है। जग्गू भगवानपुरिया के खिलाफ 128 मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें एनडीपीएस एक्ट के 13 मुकदमें दर्ज हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार एनडीपीएस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की यह पूरी कार्रवाई है, जिसके तहत जग्गू को देर रात असम जेल में ट्रांसफर कर दिया गया है।

Gangster Jaggu Bhagwanpuria
Gangster Jaggu Bhagwanpuria

गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का नाम अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के मामलों में भी था। जग्गू को एनडीपीएस एक्ट के तहत असम भेजा गया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि पंजाब की जेल में जग्गू को काफी खतरा था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Lawrence Bishnoi
Lawrence Bishnoi

गैंगस्टर लॉरेंस के साथ बिगड़ी तो खतरा बढ़ा

बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, विदेश में बैठके गैंगस्टर गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया शामिल थे। मगर जग्गू के साथियों की जेल में लॉरेंस के गुर्गों द्वारा की गई हत्या के बाद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस गैंग की आपस में ही ठन गई थी। किसी वक्त दोनों एक दूसरे के मरने मारने के लिए तैयार रहते थे। आज दोनों एक दूसरे की जान के दुश्मन है। ऐसे में जग्गू की जान को पंजाब में खतरा था।

अब तक 19 मामलों में बरी

अब तक जग्गू भगवानपुरिया को लगभग 19 आपराधिक मामलों में बरी किया जा चुका है। उस पर कुल 70 के करीब मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर आरोप शामिल हैं। हालांकि, जग्गू भगवानपुरिया के खिलाफ अभी भी कई आपराधिक मामले लंबित हैं, जिनमें पुलिस जांच कर रही है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Kunal Kamra: 'सैलरी चुराने साड़ी वाली दीदी आई’, शिवसेना के बाद कुणाल कामरा ने निर्मला सीतारमण पर साध... Punjab News: पंजाब में सवारियों से भरी बस के साथ बड़ा हादसा, मची चीख-पुकार Yogi Adityanath Biopic: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर बायोपिक की घोषणा, बड़े पर्दे पर 'नायक' का पहला... Transfer Posting News: पंजाब सरकार ने IPS अफसरों का किया तबादला, पढ़ें Transfers लिस्ट NPCI Guidelines: UPI में हुआ बड़ा बदलाव, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई गाइडलाइन Municipal Corporation Action: नगर निगम का ताबड़तोड़ एक्शन, वर्कशॉप और दुकानों को किया सील; दुकानदारो... Punjab Budget: पंजाब का चौथा बजट पेश, आज भी महिलाओं को नहीं मिले 1100 रुपये; किए वादे को भूल गई आप स... PR In Canada: कनाडा में PR का इंतजार कर रहे लाखों भारतीयों को बड़ा झटका, पंजाबियों पर पड़ेगा भारी असर High Court Judgement Controversy: HC की टिप्पणी पर भड़का सुप्रीम कोर्ट, फैसले पर लगाई रोक; हाईकोर्ट ... Punjab Budget: पंजाब में ₹2.36 लाख करोड़ का बजट, घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा ऐलान