डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: शराब पीने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब में 17 मार्च को शराब के ठेकों की अलॉटमेंट के बाद अब शराब (Alcohol) के दाम घटने-बढ़ने शुरू हो गए हैं। विशेषकर शराब के दाम अब उन ठेकेदारों द्वारा कम कर दिए गए हैं जो पहले से ही उन सर्किलों में काम कर रहे थे और उन्हें दोबारा वहीं सर्कल अलॉट नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसके तहत गुरदासपुर जिले के बटाला (Batala) और धारीवाल में सस्ती दरों पर शराब बेची जा रही है और इसी तरह अमृतसर के एक सर्कल में भी शराब की कीमतों में कमी की गई है। उल्लेखनीय है कि पुराने ठेकेदार 31 मार्च तक अपने पिछले सर्कलों में काम करेंगे, जिसके बाद एक अप्रैल से नए ठेकेदार नए अलॉट सर्कलों में शराब बेचने का काम करेंगे।

शराब को खरीदने के लिए दौड़
एकत्रित जानकारी के अनुसार, जिले में जिन शराब व्यापारियों ने काम फिर से शुरू कर दिया है, वे अपना माल कम दामों पर नहीं बेच रहे हैं और जिन ठेकेदारों को नए सत्र 2025-26 में काम नहीं मिला, उन्होंने अपना पुराना माल बेचना शुरू कर दिया है। लोग इस शराब को खरीदने के लिए दौड़ रहे हैं।
स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि महंगे रेट वाली स्काच भी बेहद कम दामों पर बेचे जा रहे हैं। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी, जहां अन्य ठंडी चीजों की बिक्री बढ़ेगी, वहीं बीयर की बिक्री में भी भारी इजाफा होगा।

सख्त कार्रवाई की जाएगी
इस कारण लोग बीयर का स्टॉक भी करने लगे हैं लेकिन दूसरी ओर अमृतसर रेंज के सहायक कमिश्नर सुखविंदर सिंह ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी है कि अगर विभाग द्वारा जारी परमिट के बिना किसी ने भी शराब का भंडारण या परिवहन किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर जांच की जा रही है और यदि किसी के पास अवैध शराब या निर्धारित मात्रा से अधिक शराब पाई गई तो FIR दर्ज करने सहित उचित कार्रवाई की जाएगी।


