डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के दिशा-निर्देशों पर नशों के खिलाफ जारी जंग के दौरान महत्वपूर्ण सफलता की ओर अग्रसर होते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर ने चार व्यक्तियों को 4 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर पंजाब में सक्रिय नारको-आतंकवाद मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
यह जानकारी आज यहाँ डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने दी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सुखविंदर सिंह और उसके पुत्र नवजोत सिंह, दोनों निवासी तरन तारन रोड, अमृतसर; अनिकेत निवासी छेहरटा, अमृतसर और गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव शेरों, तरन तारन के रूप में हुई है।

नशीले पदार्थों की खेप जब्त
पुलिस टीमों ने उनके काले रंग का थ्री-व्हीलर ऑटो (पीबी06-एडब्ल्यू-8034) और काले रंग की हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल (पीबी02-डीवी-0351), जिसका उपयोग मुलजिम नशीले पदार्थों की खेप लाने के लिए कर रहे थे, को भी जब्त कर लिया है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सीआई अमृतसर को भरोसेमंद सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति, जो पाकिस्तान आधारित नशा तस्करों के सीधे संपर्क में हैं, नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं और उन्होंने हाल ही में अटारी क्षेत्र से स्थानीय तस्करों को सप्लाई करने के लिए नशीले पदार्थों की एक खेप प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, सीआई अमृतसर की पुलिस टीमों ने अमृतसर के नारायणगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल के पास छापा मारकर चार मुल्जिमों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 किलो हेरोइन बरामद की।

4 किलो हेरोइन की खेप मिली
डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस समूह का संचालन भुल्लर नामक विदेश-आधारित व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी सुखविंदर और उसके पुत्र नवजोत सिंह को अमृतसर के गांव राजाताल से एक अनजान व्यक्ति से 4 किलो हेरोइन की खेप मिली थी, जिसमें उन्होंने आगे सप्लाई करने के लिए 2 किलो हेरोइन अनिकेत और गुरप्रीत सिंह को दी थी।
जिक्रयोग्य है कि गिरफ्तार मुलजिम सुखविंदर सिंह के दूसरे पुत्र हरमनजीत सिंह उर्फ हैरी और गिरफ्तार मुलजिम अनिकेत के भाई सागर को हाल ही में जनवरी 2025 में एएनटीएफ एसएएस नगर द्वारा नशीले पदार्थों से संबंधित एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और इस समय वे अमृतसर जेल में बंद हैं।

जांच जारी
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि इस तस्करी नेटवर्क में उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस नेटवर्क के अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में और बरामदगियां और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
इस संबंध में एफआईआर नंबर 15 दिनांक 22.03.2025 को पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी), अमृतसर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21, 25 और 29 तहत दर्ज की गई है।


