Punjab News: शहीद भगत सिंह के सपनों का खुशहाल और प्रगतिशील पंजाब बनाएंगे – मुख्यमंत्री का दृढ़ संकल्प

Mansi Jaiswal
10 Min Read
We will build a prosperous and progressive Punjab of Shaheed Bhagat Singh's dreams

डेली संवाद, खटकड़ कलां (शहीद भगत सिंह नगर)। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) ने आज कहा कि राज्य सरकार शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव के सपनों को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

आज यहाँ शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh), शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव की शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि उन महान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है, जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

We will build a prosperous and progressive Punjab of Shaheed Bhagat Singh's dreams

मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने का निर्णय लिया

उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए इन महान शहीदों की विरासत को संजोने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार ने इन शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप 300 करोड़ रुपये की लागत से शहीद भगत सिंह मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने याद दिलाया कि राज्य सरकार के प्रयासों से मोहाली हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि पिछली किसी भी सरकार ने इस हवाई अड्डे का नाम महान शहीद के नाम पर रखने का प्रयास नहीं किया था, लेकिन सत्ता संभालते ही उनकी सरकार ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी। भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि इन महान शहीदों के नाम पर हवाई अड्डों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों का नामकरण उनकी गौरवशाली विरासत को जीवंत बनाए रखने के लिए आवश्यक है।

We will build a prosperous and progressive Punjab of Shaheed Bhagat Singh's dreams

30 फुट ऊँची कांस्य प्रतिमा स्थापित की

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने ‘निशान-ए-इंकलाब प्लाजा’ जनता को समर्पित किया है, जिसमें मोहाली के एयरपोर्ट रोड पर शहीद भगत सिंह की 30 फुट ऊँची कांस्य प्रतिमा स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा इस उद्देश्य से लगाई गई है ताकि उस सड़क से गुजरने वाले लोग इस महान शहीद को याद कर सकें। भगवंत सिंह मान ने उम्मीद जताई कि इस तरह के प्रयास देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को इस महान शहीद की भूमिका के बारे में जागरूक करने में सहायक सिद्ध होंगे।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार महान शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब भी देश या विदेश से कोई व्यक्ति पंजाब का दौरा करता है, तो वे उन्हें इस पवित्र धरती पर आकर श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर प्रदान करते हैं। भगवंत सिंह मान ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि शहीद-ए-आज़म के सपने आज भी अधूरे हैं क्योंकि भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और गरीबी जैसी समस्याएँ अब भी मौजूद हैं।

We will build a prosperous and progressive Punjab of Shaheed Bhagat Singh's dreams

मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्यवश, अंग्रेज़ों के जाने के बाद जिन लोगों के हाथों में सत्ता आई, उन्होंने अंग्रेज़ों से भी अधिक निर्ममता से सरकारी खजाने को लूटा। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इन शहीदों की आत्माएँ तब कराह उठी होंगी जब उन्होंने बड़े अफसरों और जजों के घरों से भारी मात्रा में नकदी बरामद होते देखी होगी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि ऐसे दागी लोगों से न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है, जिन्होंने गलत तरीकों से अपार धन इकट्ठा किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शहीदों ने अपने प्राण इसलिए नहीं गँवाए थे कि देश में भ्रष्टाचार अपनी जड़ें जमा ले। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा से प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च 2022 में शपथ लेने के बाद जुलाई माह से उनकी सरकार ने घरों को मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाई, जिससे 90 प्रतिशत घरों को मुफ्त बिजली मिल रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि पहली बार राज्य सरकार ने पंजाब को बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किसी निजी कंपनी से पावर प्लांट खरीदा है।

प्रतिदिन 63 लाख रुपये की बचत हो रही

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य भर में 881 आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं, जहाँ अब तक तीन करोड़ से अधिक मरीजों को मुफ्त इलाज मिल चुका है। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार द्वारा 52,000 से अधिक युवाओं को पूरी योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियाँ प्रदान की गई हैं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि अब तक राज्य में 18 टोल प्लाजा बंद किए जा चुके हैं, जिससे पंजाब में आम जनता को प्रतिदिन 63 लाख रुपये की बचत हो रही है।

भारतीय संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब की विचारधारा के अनुरूप राज्य सरकार समाज के कमजोर वर्गों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उन्हें सशक्त बना रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि भले ही बाबा साहेब एक साधारण परिवार से थे, लेकिन शिक्षा प्राप्त कर वे विश्व की शीर्ष हस्तियों में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि ‘स्कूल ऑफ एमिनेंस’ गरीब लेकिन मेधावी छात्रों को सुनहरे भविष्य के लिए तैयार कर बाबा साहेब के सपनों को साकार करेगा।

We will build a prosperous and progressive Punjab of Shaheed Bhagat Singh's dreams

एक अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि महान देशभक्तों की सोच के अनुरूप राज्य सरकार पंजाब की प्रगति और जनता की खुशहाली सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब राज्य सरकार के सामूहिक प्रयासों से पंजाब जल्द ही पूरे देश में एक अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार शहीद भगत सिंह के हर सपने को साकार करने और एक सद्भावनापूर्ण एवं समानता आधारित समाज की स्थापना के लिए वचनबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के इस युवा नायक ने छोटी उम्र में ही देश को विदेशी साम्राज्यवाद से मुक्त कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। भगवंत सिंह मान ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 70 वर्षों के दौरान पिछली सरकारों ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जैसे महान शहीदों की विचारधारा और सपनों को पूरी तरह से नज़रअंदाज किया है। उन्होंने दोहराया कि शहीद भगत सिंह की कम उम्र में हुई शहादत ने युवाओं को राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया, जिससे देश को आज़ादी प्राप्त हुई।

We will build a prosperous and progressive Punjab of Shaheed Bhagat Singh's dreams

प्रगतिशील और खुशहाल पंजाब का निर्माण करना

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद-ए-आज़म भगत सिंह लाखों युवाओं के लिए देश की निस्वार्थ सेवा करने हेतु प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। उन्होंने युवाओं से भारत को प्रगतिशील और खुशहाल देश बनाने के लिए शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलने का आह्वान भी किया। भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इस पवित्र धरती पर आकर स्वयं को सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश सदैव इस महान शहीद का ऋणी रहेगा, जिसने मात्र 23 वर्ष की आयु में देश को ब्रिटिश साम्राज्यवाद से मुक्त कराने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि यह महान शहीद केवल एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक संपूर्ण विचारधारा थे और देश की उन्नति के लिए हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे सभी प्रयासों का उद्देश्य शहीद भगत सिंह के सपनों के अनुरूप एक प्रगतिशील और खुशहाल पंजाब का निर्माण करना है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महान शहीद के पारिवारिक सदस्यों को सम्मानित किया। इससे पहले, भगवंत सिंह मान ने शहीद के पिता स्वर्गीय सरदार किशन सिंह की समाधि पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मीत हेयर ने सभी राज्यों में क्षेत्रीय सहकारी विश्वविद्यालय खोलने के लिए मजबूत तर्क प्रस... Punjab News: मुख्यमंत्री ने राज्य से अनाज की ढुलाई तेज करने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से ... Punjab News: अमन अरोड़ा द्वारा बजट 2025- 26 को ‘रंगला पंजाब’ की रूप रेखा करार Jalandhar News: जालंधर के रिहाइशी इलाके में पास कर दिया कामर्शियल कांप्लैक्स, सीनियर डिप्टी मेयर ने ... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के MTP दफ्तर में पहुंचे पूर्व मंत्री, इंस्पैक्टर की लगा दी क्लास Punjab News: जल स्रोत प्रबंधन के लिए क्रांतिकारी साबित होगा बजट Jalandhar News: पंजाब के 5 नगर निगमों में BJP ने बनाए नेता और उपनेता विपक्ष, जालंधर में इस पार्षद को... Punjab News: पंजाब ने फसली विविधता पर ध्यान केंद्रित करते हुए कृषि के लिए 14,524 करोड़ रुपये आरक्षित... Punjab News: शिक्षा मंत्री ने बजट को ऐतिहासिक और सराहनीय करार दिया, शिक्षा क्षेत्र को कुल खर्च का 12... Jalandhar News: भगवंत मान सरकार ने संतुलित और बेहतरीन बजट पेश किया, हर वर्ग को होगा फायदा: अतुल भगत