डेली संवाद, बरेली। Blast In Gas Agency: उत्तर प्रदेश (UP) के बरेली (Bareilly) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बरेली में एक गैस एजेंसी में सिलेंडर फटने से भयानक आग लग गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक बरेली में महालक्ष्मी गैस एजेंसी में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि दूर दूर तक उसको लपटें दिखाई दे रही थी आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। फटे सिलेंडरों के टुकड़े 500 मीटर दूर जाकर खेतों में गिरे।
400 सिलेंडर में हुए धमाके
बताया जा रहा है 3 मिनटों के अंदर करीब 400 सिलेंडर में धमाके हुए। बता दे कि गोदाम पर सिलेंडर से भरा ट्रक खड़ा था। अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई। तभी ट्रक में लोड एक सिलेंडर फटा। इससे आग पूरे ट्रक और गोदाम में फैल गई।
तभी रुक-रुक सिलेंडर में धमाके होने लगे। सिलेंडर के फटने के धमाके सुन लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए है। लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। तभी मौके पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।


