डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के वरियाना में कूड़े के डंप में देर रात भीषण आग लग गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
आग की लपटें दूर दूर से दिखाई दे रही है। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे दमकल की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
25 से अधिक दमकल विभाग की गाड़ियां लग चुकी
आग लगने के कारणों का पता अभी नही चल पाया है। बताया जा रहा है कि आग आज इतनी भयानक है कि अब तक उस र काबू पाने के लिए 25 से अधिक दमकल विभाग की गाड़ियां लग चुकी है।
शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई आग
बताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्वों द्वारा कूड़े के डंप को आग लगाई गई। वहीं, सारे घटनाक्रम की सूचना जालंधर के मेयर विनीत धीर और डीएफओ जसवंत सिंह को भी दे दी गई थी।
वहीं मेयर वनीत धीर ने दमकल विभाग की अधिक से अधिक गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए है। बताया जा रहा है कि आग पूरे डंप में फैल चुकी है और आग पर काबू पाना दमकल विभाग कर्मचारी के लिए मुश्किल हो गया है।


