डेली संवाद, कठुआ। Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Encounter) के कठुआ जिले (Kathua Encounter) के हीरानगर सन्याल में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर हुआ है। पांच आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद ओल्ड सांबा कठुआ मार्ग आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
वहीं, जम्मू-पठानकोट हाईवे (Jammu-Pathankot Highway) और कंडी क्षेत्र व बिलावर पहाड़ी क्षेत्र में आतंकियों के रूट वाले मार्गों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जम्मू (Jamuu) के कठुआ (Kathua) में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास हीरानगर सेक्टर में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी हैै। इससे पहले रविवार शाम 6:30 बजे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई।

तीन घंटे चला एनकाउंटर
करीब तीन घंटा चला एनकाउंटर विजिबिलिटी कम होने की वजह से रोक दिया गया। सुबह होते ही ऑपरेशन दोबारा शुरू हुआ। इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। साथ ही इलाके से सटे पंजाब के जिलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
अधिकारियों ने बताया LoC से करीब 5 किमी दूर सान्याल गांव में 4-5 आतंकी छिपे होने की खबर थी। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। तभी आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने बच्ची और उसके माता-पिता को पकड़ लिया था।

बच्ची को आई चोटें
मौका मिलने पर महिला ने बच्ची समेत भागना शुरू कर दिया। आतंकियों ने उसे गोली मारने की धमकी दी, लेकिन वो दोनों भागती रहीं। इसके बाद महिला का पति भी आतंकियों के चंगुल से भाग निकला था। इस दौरान बच्ची की मामूली चोटें आईं।


