डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) विधानसभा के सत्र के दौरान पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर सरदार जय कृष्ण सिंह रौड़ी द्वारा अनुमान कमेटी के अध्यक्ष के रूप में, वन एवं वन्यजीव सुरक्षा विभाग (पंजाब) और राजस्व एवं पुनर्वास विभाग (पंजाब) के बजट अनुमानों के बारे में रिपोर्ट पेश की गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
रिपोर्ट पेश करते हुए डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने कहा कि कमेटी द्वारा इन विभागों की सामग्री की पूरी तरह से समीक्षा करके, विभागीय अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करके रिपोर्टें सदन में पेश की गई हैं।
उचित सिफारिशें की गयी
राजस्व एवं पुनर्वास विभाग की रिपोर्ट में राजस्व अधिकारियों की कार्यालय में समय पर उपस्थिति से संबंधित जिला मुखियाओं को निर्देश, पटवारियों की उपस्थिति और निर्धारित समय से बाद इंतकाल लम्बित होने संबंधी आकस्मिक जांच, फर्दों संबंधी, ज़मीनों की निशानदेही संबंधी ऑनलाइन प्रक्रिया को सुगम बनाने संबंधी उचित सिफारिशें की गयी हैैं।
वन एवं वन्यजीव सुरक्षा विभाग की रिपोर्ट में सदन द्वारा निर्धारित बजट के उचित प्रयोग, कार्यबल स्थिरता को बेहतर बनाने के लिए दिहाड़ीदार और ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित करने संबंधी, अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों पर जोर दिया गया। कमेटी ने खाली पड़ी सरकारी ज़मीन, नदियों, नहरों, ड्रेनों, सड़कों पर किकर, टाहली, जंग, करीर, जामुन, आम, डेक, नीम, बोहड़, पीपल जैसे देशी वृक्ष लगाकर हरियाली बढ़ाने के लिए उचित सुझाव दिए गए हैं।


