डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) और अन्य किसानों को पंजाब पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में चल रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट को बताया कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पुलिस हिरासत में नहीं हैं। डल्लेवाल की सहमति से ही उन्हें पटियाला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुनवाई दौरान पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने कहा कि डल्लेवाल को अपने परिवार से मिलने की इजाजत दी जानी चाहिए। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने कहा कि दल्लेवाल को हिरासत में लिया जाना गैरकानूनी है।


