डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: फिरोजपुर-फाजिल्का मार्ग पर स्थित जलालाबाद (Jalalabad) शहर में ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए पंजाब सरकार बाईपास बनाएगी। यह जानकारी पंजाब के लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. (Harbhajan Singh ETO) ने आज विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में दी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
जलालाबाद से विधायक जगदीप कंबोज गोल्डी द्वारा जलालाबाद शहर में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए फिरोजपुर से फाजिल्का रोड पर बाईपास (Bypass) निर्माण के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में लोक निर्माण मंत्री ने बताया कि फिरोजपुर-फाजिल्का रोड (बग्गो के उटाड़) से एफ.एफ. रोड (अमीर खास) (शहीद उधम सिंह मार्ग) तक बाईपास बनाने की प्रशासनिक मंजूरी सचिव, पंजाब मंडी बोर्ड, एस.ए.एस. नगर द्वारा पत्र संख्या उत्तर/1916 दिनांक 11-03-2025 के माध्यम से जारी कर दी गई है।

ट्रैफिक समस्या को हल करने में मदद करेगी
इस कार्य के लिए 1328.70 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह सड़क एफ.एफ. रोड (बग्गो के उटाड़) से एफ.एफ. रोड (अमीर खास) नहर के किनारे बनेगी। इसकी कुल लंबाई 8.75 किलोमीटर और चौड़ाई 18 फुट (5.50 मीटर) होगी। यह सड़क जलालाबाद शहर के लिए बाईपास का कार्य करेगी और शहर में ट्रैफिक समस्या को हल करने में मदद करेगी।
डेरा बस्सी से विधायक कुलजीत सिंह रंधावा द्वारा मुबारकपुर से ढकोली सड़क (ओडीआर-01) पर बने काजवे के पुनर्निर्माण के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि यह काजवे 330 मीटर लंबा (सहित अप्रोच सड़कें) और 8 मीटर चौड़ा है।

भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए गार्डर लगाए
यह काजवे जुलाई 2023 में आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी अस्थायी मरम्मत एस डी आर एफ मानकों के अनुसार कर दी गई है और अब यह काजवे यातायात के लिए चालू है। लेकिन भारी वाहनों के आवागमन के कारण इसका ऊपरी सतह (वियरिंग कोट) हाल ही में खराब हो रहा है। भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए गार्डर भी लगाए गए थे, जिन्हें भारी वाहनों द्वारा तोड़ दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस काजवे की मरम्मत के लिए 44.87 लाख रुपये की अनुमानित राशि तैयार कर 3054 (एस एच) सरकार के ध्यान में लाई गई है। बजट की मंजूरी मिलने के बाद यह कार्य पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि यहां 150 मीटर लंबा नया काजवे बनाने के लिए 18 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी और इसे पूरा करने में 18 से 24 महीने लगेंगे।

रेलवे अंडर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन
इस पर विचार किया जाएगा। जालंधर जिले में टांडा फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण पर विचार जिला जालंधर उत्तर से विधायक सरदार अवतार सिंह जूनियर द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बताया कि जालंधर जिले में साहनेवाल-जालंधर-अमृतसर लाइन पर टांडा फाटक लेवल क्रॉसिंग नंबर 5.63/ई 3 पर रेलवे अंडर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन है।
इस कार्य की प्रशासनिक मंजूरी पी आई डी बी द्वारा 2021/2394 दिनांक 11-05-2021 को दी गई थी, जिसकी अनुमानित लागत 13.06 करोड़ रुपये थी। आर यू बी के दोनों ओर अप्रोच सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाना था, जबकि रेलवे सीमा के भीतर का कार्य रेलवे विभाग को करना था। उत्तर रेलवे प्राधिकरण ने 2024-25 के अम्ब्रेला वर्क्स के तहत इस कार्य को शामिल कर लिया है।


