Punjab News: पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान-समर्थित नार्को-आतंकवाद हवाला नेटवर्क का किया भंडाफोड़; 11 गिरफ्तार, विभिन्न मुद्राओं में 5 करोड़ रुपये बरामद

Mansi Jaiswal
7 Min Read
Punjab Police busts Pakistan-backed narco-terrorism hawala network

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के निर्देशों पर शुरू किए गए नशा विरोधी मुहिम‘युद्ध नशों विरुद्ध’ के तहत पंजाब पुलिस की एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने केंद्रीय एजेंसियों के सहयोग से पाकिस्तान-समर्थित नार्को-आतंकवाद हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

इनमें पाँच नशा तस्कर, तीन ड्रग हवाला मनी कोरियर और तीन हवाला कारोबारी शामिल हैं। पुलिस (Police) ने विभिन्न विदेशी मुद्राओं में 5.09 करोड़ रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की है। इस संबंध में जानकारी सोमवार को पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने दी।

Punjab Police busts Pakistan-backed narco-terrorism hawala network
Punjab Police busts Pakistan-backed narco-terrorism hawala network

नशा तस्करों की पहचान…

गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की पहचान अमृतसर के राम तलाइ के हरजिंदर सिंह उर्फ अजय (26), अमृतसर की गुरु नानक कॉलोनी के हरमनजीत सिंह उर्फ हैरी (27), अमृतसर के छेहरटा के नारायणगढ़ के सागर (28), बटाला के हुसनपुरा कला के लवदीप सिंह उर्फ लाला (30) और अमृतसर के कक्कड़ के हरभाज सिंह उर्फ भेजा (30) के रूप में हुई है जबकि
ड्रग हवाला मनी कोरियर के रूप में अमृतसर के जोड़ा फाटक के सौरव उर्फ सौरव महाजन (24), अमृतसर के घास मंडी चौक के तनुश (28) और अमृतसर के दमगंज के हरमिंदर सिंह उर्फ हैरी (28) को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार हवाला कारोबारियों की पहचान फगवाड़ा स्थित शर्मा फॉरेक्स मनी चेंजर के मालिक अशोक कुमार शर्मा (60), फगवाड़ा के मुटीयारपुर मोहल्ले के राजेश कुमार (50) और फगवाड़ा के सुखचैन नगर के अमित बांसल उर्फ सुनील (47) के रूप में हुई है।

पंजाब पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क को उजागर किया

यह कार्रवाई दो व्यक्तियों हरजिंदर सिंह उर्फ अजय और हरमनजीत सिंह उर्फ हैरी, जिन्हें 21 जनवरी, 2025 को 263 ग्राम हेरोइन और 5.60 लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया गया था, की गहन जांच के बाद की गई। दो महीने की गहराई से जांच और उनकी गतिविधियों पर नजर रखने के बाद पंजाब पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क को उजागर किया।

डीजीपी गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस जांच के दौरान ए.एन.टी.एफ. की पुलिस टीमों ने अगले ही दिन तीन हवाला मनी कोरियर – सौरव महाजन, तनुश और हरमिंदर उर्फ हैरी को गिरफ्तार कर 47.50 लाख रुपये की ड्रग मनी जब्त की और उनकी महिंद्रा एक्सयूवी 300 कार को भी ज़ब्त कर लिया।

160 ग्राम हेरोइन बरामद

केस की जांच आगे बढ़ाते हुए , 24 जनवरी को सागर और लवदीप सिंह उर्फ लाला नामक दो और नशा तस्करों को पकड़ा गया, जिनके पास से 5 लाख रुपये की ड्रग मनी, एक एक्टिवा स्कूटर और 160 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

इस मामले की आगे की जांच पुलिस टीमों को मास्टरमाइंड हरभाज सिंह उर्फ भेजा तक ले गई, जो अमृतसर की केंद्रीय जेल में रहते हुए पाकिस्तान स्थित नशा तस्कर शहबाज के संपर्क में था। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को उसे जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया।

केंद्रीय जेल अमृतसर में बंद

गौरतलब है कि पाकिस्तानी तस्कर शहबाज, जो पाकिस्तान के जिला नारोवाल के बूड़ेवाल गाँव का रहने वाला है, अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था। उसके खिलाफ फरवरी 2021 में एफआईआर दर्ज की गई थी और उसे भारत से वापस पाकिस्तान भेजे जाने से पहले अमृतसर की केंद्रीय जेल में रखा गया था।

डीजीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में यह सामने आया कि हरभाज सिंह और हरमनजीत उर्फ हैरी की पहचान जेल में ही पाकिस्तानी तस्कर शहबाज से हुई थी। जब वे इकट्ठे केंद्रीय जेल अमृतसर में बंद थे। उन्होंने आगे बताया कि जेल से रिहा होने के बादउसने तस्करी का करोबार चलाने के लिए उन्होंने मोबाइल फोन के जरिए संपर्क बनाए रखा और हरमिंदर उर्फ हैरी को भी इस तस्करी में शामिल किया।

50.50 लाख रुपये बरामद

उन्होंने बताया कि पूछताछ में हरमनजीत और हरमिंदर ने कबूल किया कि वे शहबाज के निर्देश पर ड्रग मनी फगवाड़ा स्थित शर्मा फॉरेक्स मनी एक्सचेंजर और फॉरेक्स एडवाइजर के जरिए जमा कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में अशोक शर्मा और उसके साथी सुनील को नामजद कर 17 और 18 मार्च को गिरफ्तार किया। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने अशोक शर्मा के एक और साथी राजेश उर्फ बॉबी को उसके घर से गिरफ्तार किया और 50.50 लाख रुपये बरामद किए।

उन्होंने बताया कि आगे की जांच में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कुल 36.59 लाख रुपये (भारतीय मुद्रा में कुल बरामदगी 1.45 करोड़ रुपये), 2,63,630 यूरो, 7,000 अमेरिकी डॉलर, 10,020 कनाडाई डॉलर, 27,500 पाउंड और 285 दिरहम बरामद किए। इसके अलावा 372 ग्राम सोना भी ज़ब्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों की महिंद्रा एक्स यू वी 300, बी एम डबल्यू, महिंद्रा थार ऑटोमैटिक और हुंडई आई 10 समेत चार लग्जरी गाड़ियाँ ज़ब्त कीं।

Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav
Director General of Police (DGP) Punjab Gaurav Yadav

छापेमारी जारी

डीजीपी ने बताया कि ए.एन.टी.एफ. ने इस नेटवर्क की सैकड़ों करोड़ की अवैध संपत्तियों की पहचान कर ली है और एन डी पी एस एक्ट की धारा 68एफ के तहत इन्हें जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच से यह भी सामने आया कि यह नेटवर्क अमृतसर, तरनतारन, फगवाड़ा और पंचकूला तक फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने इस मामले में सात ओर व्यक्तियों को नामजद किया है और उनको पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि “युद्ध नशों क विरुद्ध” मुहिम के 24वें दिन तक पंजाब पुलिस ने 1मार्च2025 से राज्य भर में 3,868 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 2,177 एफआईआर दर्ज कीं। इस दौरान पुलिस ने 135.5 किलोग्राम हेरोइन, 82.9 किलोग्राम अफीम, 1,419 किलोग्राम भुक्की, 34.24 किलोग्राम गांजा, 7.58 लाख नशीली गोलियाँ/कैप्सूल/टीके, 1 किलोग्राम ICE और 5.42 करोड़ रुपये की ड्रग मनी नशा तस्करों से जब्त की है। पुलिस टीमों ने इस नेटवर्क से जुड़े 7 और व्यक्तियों को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: पंजाब में वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, जारी हुए सख्त आदेश Holiday News: पंजाब में दो सरकारी छुट्टियों का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज Petrol-Diesel Price: गुरुवार को जारी हुए पेट्रोल डीजल के दाम, जाने अपने शहर के नए रेट्स Punjab News: मीत हेयर ने सभी राज्यों में क्षेत्रीय सहकारी विश्वविद्यालय खोलने के लिए मजबूत तर्क प्रस... Punjab News: मुख्यमंत्री ने राज्य से अनाज की ढुलाई तेज करने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से ... Punjab News: अमन अरोड़ा द्वारा बजट 2025- 26 को ‘रंगला पंजाब’ की रूप रेखा करार Jalandhar News: जालंधर के रिहाइशी इलाके में पास कर दिया कामर्शियल कांप्लैक्स, सीनियर डिप्टी मेयर ने ... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के MTP दफ्तर में पहुंचे पूर्व मंत्री, इंस्पैक्टर की लगा दी क्लास Punjab News: जल स्रोत प्रबंधन के लिए क्रांतिकारी साबित होगा बजट Jalandhar News: पंजाब के 5 नगर निगमों में BJP ने बनाए नेता और उपनेता विपक्ष, जालंधर में इस पार्षद को...