डेली संवाद, झांसी। School Bus Accident: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि बच्चों से भरी स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा हो गया है जिसमें कई बच्चे घायल हो गए है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक झांसी (Jhansi) में सोमवार सुबह बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई। हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए। इसमें 5 बच्चों की हालत नाजुक बनी है। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

ड्राइवर 70 से 80 की स्पीड में दौड़ा रहा था बस
बताया जा रहा है कि गांवों से 30 स्टूडेंट्स को लेकर बस पूंछ के मायानंद गुरुकुल स्कूल जा रही थी। ड्राइवर बस को 70 से 80 की स्पीड में दौड़ा रहा था। तेज गति होने की वजह से मोड़ पर बस काे कंट्रोल नहीं कर पाया और बस पलट गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया।


