डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीकल्चर अपने विद्यार्थियों को आईकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई देता है।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. सिमरनजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएजेएमसी, बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर, बीसीए, बीकॉम (ऑनर्स), बीएससी (फैशन डिजाइनिंग) और बीबीए कार्यक्रमों के विद्यार्थियों ने संबंधित सेमेस्टरों की परीक्षाओं में उत्कृष्ट एसजीपीए प्राप्त करके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में बीजेएमसी तृतीय सेमेस्टर की हरलीन कौर 8.5 सीजीपीए, बीजेएमसी पंचम सेमेस्टर की कन्या 8.47 सीजीपीए, जतिन 8.60, अविनाश 8.60, किरण 8.00, बीएससी (ऑनर्स) कृषि 7वें सेमेस्टर मुस्कान 9.71, शिवम कुमार 9.33, विशाल भट्टी 9.33, जशन सिंह 9.19, वसीम हसन मीर 9.10, कार्तिक लखेरा 9.10, वसीम बशीर 8.95 बी.सी.ए प्रथम सेमेस्टर स्नेहप्रीत कौर 8.88, सिमरप्रीत कौर 8.84, जसकीरत सिंह 8.72, जशनप्रीत कौर 8.16।
बीसीए तृतीय सेमेस्टर, मुस्कान 8.65, जतिंदर सिंह 8.17, प्रिया 8.13। बीसीए पांचवां सेमेस्टर: अवंतिका राणा 8.48, भूपिंदर सिंह 8.48, श्वेता 8.39, हरमन कौर 8.17, जसपिंदर कौर 8.04, बी.कॉम (ऑनर्स) प्रथम सेमेस्टर शरणवीर कौर 8.92, आस्था 8.72, विशाल 8.46, काजल 8.44, अर्शालीन निज्जर 8.44, परविंदर कौर 8.20, हरमनप्रीत 8.12, बी.कॉम (ऑनर्स) तृतीय सेमेस्टर: शिफाली 9.26, तानिया 9.04, सिमरन कौर 8.81, कशिश 8.59, हरनीत कौर 8.37, जैस्मीन कौर 8.37, तनु 8.37, नवदीप कौर 8.37, जसकरन 8.37, बी.कॉम (ऑनर्स) पांचवां सेमेस्टर तनीषा 9.04, रितिका 9.04, वंदना 9.04, गुरप्रीत कौर 8.90, दिव्या 8.56, लक्ष्मी 8.56, मनप्रीत 8.56, नवजोत 8.56, संदीप कुमार, सुखनवीर 8.6, सुखना कौर 8.56।
कीर्ति 8.32, राजमन 8.32, बी.एस.सी. फैशन डिजाइनिंग प्रथम सेमेस्टर संजना 8.48, केसर 8.48, भावना 8.44, रणजोत कौर 8.4, मनप्रीत कौर 8.36, मुस्कान 8.28, अर्चना 8.16, अर्शदीप कौर 8.16। बीएससी फैशन डिजाइनिंग तृतीय सेमेस्टर: जसदीप कौर 8.88, हरप्रीत कौर 8.88, हरमनप्रीत कौर 8.69, मोक्षी 8.69, रितिका शर्मा 8.69, कोमल 8.54, सानिया 8.54, कृतिका 8.19, बी.एससी. फैशन डिजाइनिंग 5वां सेमेस्टर दीप्ति भट्टी 10.0, मृदुल जोशी 9.24, चांदनी 9.12, ज्योति 9.6, अलका 9.0, जपनीत 9.0 कोमल 9.0, साक्षी 9.0, शिवानी देवी 9.0, सुमन 9.0, लवलीन 9.0।
बीबीए प्रथम सेमेस्टर हीना 8.72, महक प्रीत कौर 8.68, जेसिका 8.60, हर्ष ठाकुर 8.52, सतिंदर कौर 8.48, करिश्मा 8.40, लुकेश्वर कुमार 8.36, किरणप्रीत 8.32, मानव शर्मा 8.32, हरिनल 8.32, हरिन 8.28, राजन 8.32। सुखविंदर कौर 8.24, मनदीप कौर 8.16, रूथ 8.12, स्मृति सिंधु 8.08, अमनदीप कौर 8.00। बीबीए तृतीय सेमेस्टर मुस्कानप्रीत 8.81, निकिता 8.59, मुस्कान 8.52, गौतम 8.37, कशिश शर्मा 8.30, ममता कुमारी 8.30।
चेतना 8.15, जसप्रीत कौर 8.15, सुरजीत 8.15, खातून 8.07, दीवान 8.7, तुषार कौंडल ने 8.07, बीबीए पांचवे सेमेस्टर कोमल कैथ 9.52, सिमरन प्रीत कौर 9.28, तानिया 9.28, मुस्कान मधार 9.28, जसिका 9.04, रितिका 8.80, शिवांगी पांडे 8.80, जसविंदर सिंह 8.32, कमलप्रीत सिंह 8.32, कोमल 8.32, सिमरन ने 8.32 सीजीपीए प्राप्त किया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व और खुशी व्यक्त की।


