Dialogue Remove From Show: ‘TMKOC’ का मशहूर डायलॉग हुआ बैन, जेठालाल ने बताई हैरान करने वाली वजह

Mansi Jaiswal
6 Min Read
TMKOC Jethalal Dialogue Controversy

डेली संवाद, मुंबई। Dialogue Remove From Show: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है। ये शो सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है। शो का हर कैरेक्टर अपने आप में खास है और यूनिक पर्सनैलिटी रखता है। शो में जेठालाल का रोल दिलीप जोशी निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

वो शो के मुख्य किरदार हैं। शो में वो दिशा वकानी के अपोजिट रोल में नजर आए। टीवी शो ‘तारक मेहता का उलटा चश्मा’ का एक डायलॉग बहुत फेमस हुआ था ‘ए पागल औरत’। लेकिन क्या आपको पता है कि यह लाइन स्क्रिप्ट में नहीं थी?

लोग इसे दोहराने लगे

दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने इसे खुद सेट पर बोला था और फिर यह इतना पॉपुलर हो गया कि लोग इसे दोहराने लगे। लेकिन बाद में, इस डायलॉग पर विवाद हो गया और इसे शो से हटा दिया गया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ। कई बार टीवी शोज के डायलॉग्स और सीन पर बवाल मचा है, जिससे मेकर्स को उन्हें बदलना या हटाना पड़ा।

‘TMKOC’ का ‘ए पागल औरत’ डायलॉग क्यों हटाया गया?

हाल ही में एक पॉडकास्ट में कॉमेडियन सौरभ पंत से बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा, ‘ये डायलॉग मैंने इम्प्रोवाइज किया था। सीन के दौरान अचानक मुंह से निकल गया।’

जब यह टीवी पर आया, तो लोगों को बहुत पसंद आया। यह जेठालाल (Jethalal) और दयाबेन के बीच की मस्ती का हिस्सा बन गया। लेकिन कुछ महिला संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि यह गलत संदेश देता है। इसके बाद शो के मेकर्स ने इसे हटा दिया। दिलीप जोशी ने कहा, ‘मुझसे कहा गया कि आगे से ये मत बोलना। फिर हमने इसे बंद कर दिया।’

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Show
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Show

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सीन पर विवाद

2004 में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के एक सीन पर बवाल हुआ। इसमें नंदिनी (गौरी प्रधान) के किरदार के साथ अंश (आकाशदीप सहगल) जबरदस्ती करता है।

इस पर महिला आयोग ने आपत्ति जताई और एकता कपूर को समन भेजा। विवाद बढ़ने के बाद मेकर्स को यह सीन हटाना पड़ा और आगे से ऐसे सीन दिखाने में ज्यादा सावधानी रखनी पड़ी।

Kapil Sharma: विवादों में फंसे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा
Kapil Sharma

‘द कपिल शर्मा शो’ में नर्सों की छवि को लेकर विवाद

2016 में ‘द कपिल शर्मा शो’ में नर्सों को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगा। अमृतसर के कई मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की नर्सिंग स्टाफ ने शो के खिलाफ प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि शो में नर्सिंग प्रोफेशन का मजाक उड़ाया जा रहा है और नर्सों को ग्लैमरस और हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है, जिससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंचती है। विरोध बढ़ने पर कई नर्सिंग संगठनों ने मेकर्स से इस तरह के कंटेंट को बंद करने की मांग की। मामला बढ़ने पर कपिल शर्मा को सफाई देनी पड़ी।

‘इश्क सुभान अल्लाह’ के ट्रिपल तलाक वाले सीन पर विवाद

2018 में आए शो ‘इश्क सुभान अल्लाह’ की कहानी ट्रिपल तलाक पर आधारित थी। शो में कुछ सीन ऐसे थे, जिन पर मुस्लिम संगठनों ने आपत्ति जताई। विवाद बढ़ने पर मेकर्स को सफाई देनी पड़ी और कुछ बदलाव भी करने पड़े ताकि किसी की भावनाएं आहत न हों।

Pehredaar Piya Ki Show
Pehredaar Piya Ki Show

‘पहरेदार पिया की’ – 9 साल के बच्चे की शादी पर हंगामा

टीवी शो ‘पहरेदार पिया की’ में 18 साल की महिला और 9 साल के लड़के की शादी दिखाई गई थी। दर्शकों को यह कहानी गलत लगी।

लोगों ने इसे ‘पिछड़ा’ कहा और सरकार से इसे बैन करने की मांग की। इसके बाद ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कंप्लेंट्स काउंसिल (BCCC) ने शो की टाइमिंग बदलने और डिस्क्लेमर देने का आदेश दिया। लेकिन विरोध बढ़ने पर, सोनी टीवी ने 28 अगस्त 2017 को यह शो बंद कर दिया।

Anupamaa show
Anupamaa show

टीवी शोज में डायलॉग्स और सीन क्यों हटाए जाते हैं?

टीवी लाखों लोग देखते हैं, लेकिन हर किसी की सोच अलग होती है। जो सीन या डायलॉग मेकर्स को ठीक लगते हैं, वो कई बार ऑडियंस या किसी समुदाय को गलत लग सकते हैं।

कभी किसी डायलॉग पर मजाक उड़ाने का आरोप लगता है, तो कभी किसी सीन पर धार्मिक या सामाजिक भावनाएं आहत होने की बात कही जाती है। जब विरोध बढ़ता है, तो मेकर्स को सफाई देनी पड़ती है और कंटेंट में बदलाव करने पड़ते हैं।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: मीत हेयर ने सभी राज्यों में क्षेत्रीय सहकारी विश्वविद्यालय खोलने के लिए मजबूत तर्क प्रस... Punjab News: मुख्यमंत्री ने राज्य से अनाज की ढुलाई तेज करने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी से ... Punjab News: अमन अरोड़ा द्वारा बजट 2025- 26 को ‘रंगला पंजाब’ की रूप रेखा करार Jalandhar News: जालंधर के रिहाइशी इलाके में पास कर दिया कामर्शियल कांप्लैक्स, सीनियर डिप्टी मेयर ने ... Jalandhar News: जालंधर नगर निगम के MTP दफ्तर में पहुंचे पूर्व मंत्री, इंस्पैक्टर की लगा दी क्लास Punjab News: जल स्रोत प्रबंधन के लिए क्रांतिकारी साबित होगा बजट Jalandhar News: पंजाब के 5 नगर निगमों में BJP ने बनाए नेता और उपनेता विपक्ष, जालंधर में इस पार्षद को... Punjab News: पंजाब ने फसली विविधता पर ध्यान केंद्रित करते हुए कृषि के लिए 14,524 करोड़ रुपये आरक्षित... Punjab News: शिक्षा मंत्री ने बजट को ऐतिहासिक और सराहनीय करार दिया, शिक्षा क्षेत्र को कुल खर्च का 12... Jalandhar News: भगवंत मान सरकार ने संतुलित और बेहतरीन बजट पेश किया, हर वर्ग को होगा फायदा: अतुल भगत