डेली संवाद, अमृतसर। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक बार फिर एनकाउंटर हुआ है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) में पुलिस ने एनकाउंटर किया है। जानकारी के अनुसार अमृतसर में पुलिस ने स्नेचर का एनकाउंटर किया गया है।

2 युवकों को किया था काबू
बताया जा रहा है कि बीते दिनों पुलिस ने लूटपाट करने वाले 2 युवकों को काबू किया था। इसके बाद पुलिस बिक्रम नाम के स्नेचर को बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी। इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां चला दी।
इस बीच जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी उस पर फायरिंग की, जिसमें आरोपी बिक्रम के पैर में गोली लग गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।


