डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (पंजाब) के वरिष्ठ पत्रकार व सीनियर फोटो जर्नालिस्ट और जालंधर सिटी लवर्स व JCL के संपादक रमेश नैय्यर के बेटे पूजन अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर के प्रभु चरणों में जा विराजे हैं। श्रद्धांजलि सभा कल यानि बुधवार को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में होगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पूजन कनाडा (Canada) पढ़ाई करने गया था, वहां वह बीमार हो गया। जिसके चलते उसे वापस पंजाब लाकर मेडिसन शुरू की गई थी। बीमारी से जूझते हुए पूजन की आज आकस्मिक निधन हो गया।

दुख की घड़ी में मीडिया क्लब के प्रधान गगन वालिया, जनरल सैक्रेटरी व डेली संवाद के एडिटर महाबीर सेठ, चेयरमैन अमन मेहरा और उनकी टीम ने दुख व्यक्त किया है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














