डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसे ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के दो युवकों की विदेश में मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक हॉलैंड (Holland) में पंजाब के दो युवक जिंदा जल गए है। मृतकों की पहचान पवनजीत सिंह और पुनीत कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है की एम्सटर्डम में एक रेफ्रिजरेटेड ट्रक के एक अन्य वाहन से टकरा जाने से दो पंजाबी युवकों की मौत हो गई।
पवनजीत की लापरवाही के कारण हुई घटना
जानकारी अनुसार भारी वाहन को पवनजीत सिंह (27) होशियारपुर बड़ी तेज रफ्तार से चला रहा था, जबकि एक युवक पुनीत कुमार उसके बगल वाली सीट पर बैठा था। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना पवनजीत की लापरवाही के कारण हुई है।

हाईवे पर आगे चल रहे एक रेफ्रिजरेटर ट्रक से पीछे से टकरा गया। दुर्घटना के कारण वाहनों में आग लग गई और दोनों युवक जलकर मर गए। वहीं इस बीच, कैंटर का चालक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।


