डेली संवाद, फतेहगढ़ साहिब। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकार इस एक्शन मोड़ में नजर आ रही है। आए दिन गैंगस्टरों और नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों सीएम मान (Bhagwant Mann) द्वारा नशा तस्करों को वार्निंग भी दी गई थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसी को लेकर अब खबर सामने आ रही है। खबर है कि फतेहगढ़ साहिब में तस्करों के घर पर कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक फतेहगढ़ साहिब में हरजीत सिंह नाम के व्यक्ति की अवैध तरीके से बनाई गई प्रॉपर्टी को गिराया गया है।
चार एनडीपीएस और एक हत्या की कोशिश का केस दर्ज
बताया जा रहा है कि गिराई गई प्रॉपर्टी आलीशान घर था, जिसका अभी काम चल रहा था। मौके प्रशासन व पुलिस क सभी सीनियर अधिकारी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी हरजीत सिंह पर चार एनडीपीएस और एक हत्या की कोशिश का केस दर्ज है।
वहीं आरोपी की माता बलजीत कौर पर लड़ाई झगड़े के केस दर्ज हैं। पुलिस ने अधिक जानकारी देते हुए पूरा परिवार नशे की तस्करी में शामिल थे। इसी के चलते पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए घर को गिराया गया है।






