डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) में लाल रेखा के अंदर आने वाले प्लॉटों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार पंजाब के ग्रामीण इलाकों में लाल लकीर के दायरे में आने वाले प्लॉटों के मालिकों को मालिकाना हक देने की तैयारी कर रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
पंजाब के राजस्व एवं मंत्री हरदीप सिंह ने कहा कि पंजाब के ग्रामीण इलाकों में लाल लकीर के भीतर आने वाले भूखंडों के कब्जाधारियों को मालिकाना हक प्रदान करने के लिए राज्य में ‘मेरा घर मेरे नाम’ योजना लागू की जा रही है।
यह योजना अगले साल तक पूरी हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य गांवों के आवासीय क्षेत्रों में अधिकारों का कम्प्यूटरीकृत रिकॉर्ड तैयार करना और जीआईएस मानचित्र बनाना है। इस उद्देश्य के लिए, वर्ष 2021 में पंजाब आवासीय (अधिकार का रिकॉर्ड) अधिनियम और नियम लागू किए गए हैं, जो इस योजना के तहत तैयार किए गए अधिकारों के रिकॉर्ड को कानूनी मान्यता देता है।


