डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार ने बड़ा एक्शन किया है। खबर है कि पंजाब सरकार (Punjab Government) ने बड़ा एक्शन लेते हुए स्थानीय निकाय विभाग के चीफ विजिलेंस ऑफिसर को पद से हटा दिया है। कहा जा रहा है कि चीफ विजिलैंस अफसर (CVO) पर करप्शन के आरोप लगे हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार कार्रवाई करते हुए लोकल बॉडी विभाग के चीफ विजिलेंस ऑफिसर (सीवीओ) राजीव सेखड़ी को अचानक उनके पद से हटा दिया है।

इस संबंध में विभाग के विशेष सचिव तेजवीर सिंह ने आदेश जारी कर दिए गए है। जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मुख्य इंजीनियर (ट्रस्ट) को चीफ विजिलेंस ऑफिसर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाएगा।
कारणों के बारे में नहीं हुआ कोई खुलासा
वहीं बता दे कि सीवीओ राजीव सेखड़ी को पद से हटाने के पीछे के कारणों के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। सरकार की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बता दे कि पिछले बीते दिनों से पंजाब सरकार द्वारा लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


