डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार राज्य के हर रूट पर सरकारी बस सेवा (Govt Bus Service) शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि महिलाओं को मुफ्त बस सेवा का लाभ मिल सके और अन्य यात्रियों को भी सुविधा प्राप्त हो।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
आज पंजाब विधानसभा के सत्र के दौरान विधायक नीना मित्तल (MLA Neena Mittal) द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने कहा कि राज्य के जिन रूटों पर सरकारी बस सेवा उपलब्ध नहीं है, वहां बस सेवा शुरू करने के लिए सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि विभाग, राज्य के लोगों की मांग के अनुसार, संबंधित रूटों पर सरकारी बस सेवा शुरू करने पर भी विचार करेगा।

सरकारी बस सेवा चला रही
परिवहन मंत्री ने हल्का राजपुरा के विभिन्न गांवों के लिए बस सेवा शुरू करने पर विचार करने का भरोसा देते हुए कहा कि राज्य सरकार पहले ही राजपुरा से मानकपुर (वाया राजपुरा, जनसूआ, जनसूई, मिर्जापुर, एरिया मानकपुर) और चंडीगढ़ से मानकपुर (वाया राजपुरा, जनसूआ, जनसूई, मिर्जापुर, एरिया मानकपुर, अबरावां आदि) रूटों पर सरकारी बस सेवा चला रही है।
भुल्लर ने बताया कि इस समय पी.आर.टी.सी. द्वारा किलोमीटर स्कीम के तहत विभिन्न श्रेणियों की (साधारण, एच.वी.ए.सी. और इंटीग्रल कोच) 290 बसें चलाई जा रही हैं। भुल्लर ने आगे कहा कि राज्य के लोगों को सरकारी बस सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पंजाब रोडवेज और पी.आर.टी.सी. के बेड़े में नई बसें शामिल करने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को पहले ही आदेश दिए जा चुके हैं।


