डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Punjab Government Removed Home Minister Secretary IAS Gurkirat Singh- पंजाब सरकार की ब्यूरोक्रेसी में उथलपुथल मच गई है। पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) में नए प्रभारी और सह प्रभारी लगाए जाने के बाद सरकारी विभागों में उलट पुलट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
इसी क्रम में सरकार ने पांच अफसरों को बदल दिया। जबकि शिक्षा सचिव केके यादव और खाद्य निदेशक पुनीत गोयल के बाद पंजाब सरकार ने गृह विभाग के सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह (IAS) को भी उनके पद से मुक्त कर दिया है।

गुरकीत से सभी विभाग छीने
गुरकीरत से सभी विभाग छीन लिए गए हैं और कोई नया विभाग भी नहीं दिया गया है। गुरकीरत सिंह को हटाए जाने से सभी विभागों में चर्चाएं तेज हो गईं हैं। गृह विभाग के अलावा गुरकीरत सिंह के पास खनन जैसा महत्वपूर्ण विभाग भी था।
5 IAS अधिकारी ट्रांसफर
पंजाब सरकार द्वारा स्थानांतरित किए गए पांच आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी में आलोक शेखर को नया अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह नियुक्त किया गया है। उनके पास पहले की तरह सहकारिता विभाग बना रहेगा। जसप्रीत कौर तलवार को कराधान विभाग से खनन विभाग में स्थानांतरित किया गया है।

उनके पास अतिरिक्त जेल और न्याय विभाग भी होंगे। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अजीत बालाजी जोशी को उनके पुराने विभाग के साथ साथ कराधान विभाग का सचिव भी लगाया गया है। बसंत गर्ग को कृषि विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।
संधावालिया को विभाग दिए
दिलराज सिंह संधावालिया को उनके पुराने विभागों के साथ गुरुद्वारा चुनाव का आयुक्त नियुक्त किया गया है। यह विभाग पहले गुरकीरत कृपाल सिंह के पास था। पीसीएस अधिकारियों में अजीत पाल सिंह को उप सचिव खेल एवं युवा मामले के पद पर तैनात किया गया है। वह खेल एवं युवा मामले के उप निदेशक भी होंगे।


