Punjab News: पंजाब के वरिष्ठ IAS अफसर पर गिरी गाज, सभी विभाग छीने गए, 6 अफसरों के तबादले

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: Punjab Government Removed Home Minister Secretary IAS Gurkirat Singh- पंजाब सरकार की ब्यूरोक्रेसी में उथलपुथल मच गई है। पंजाब (Punjab) में आम आदमी पार्टी (AAP) में नए प्रभारी और सह प्रभारी लगाए जाने के बाद सरकारी विभागों में उलट पुलट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

इसी क्रम में सरकार ने पांच अफसरों को बदल दिया। जबकि शिक्षा सचिव केके यादव और खाद्य निदेशक पुनीत गोयल के बाद पंजाब सरकार ने गृह विभाग के सचिव गुरकीरत कृपाल सिंह (IAS) को भी उनके पद से मुक्त कर दिया है।

Punjab Transfers
Punjab Transfers

गुरकीत से सभी विभाग छीने

गुरकीरत से सभी विभाग छीन लिए गए हैं और कोई नया विभाग भी नहीं दिया गया है। गुरकीरत सिंह को हटाए जाने से सभी विभागों में चर्चाएं तेज हो गईं हैं। गृह विभाग के अलावा गुरकीरत सिंह के पास खनन जैसा महत्वपूर्ण विभाग भी था।

5 IAS अधिकारी ट्रांसफर

पंजाब सरकार द्वारा स्थानांतरित किए गए पांच आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी में आलोक शेखर को नया अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह नियुक्त किया गया है। उनके पास पहले की तरह सहकारिता विभाग बना रहेगा। जसप्रीत कौर तलवार को कराधान विभाग से खनन विभाग में स्थानांतरित किया गया है।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

उनके पास अतिरिक्त जेल और न्याय विभाग भी होंगे। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अजीत बालाजी जोशी को उनके पुराने विभाग के साथ साथ कराधान विभाग का सचिव भी लगाया गया है। बसंत गर्ग को कृषि विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

संधावालिया को विभाग दिए

दिलराज सिंह संधावालिया को उनके पुराने विभागों के साथ गुरुद्वारा चुनाव का आयुक्त नियुक्त किया गया है। यह विभाग पहले गुरकीरत कृपाल सिंह के पास था। पीसीएस अधिकारियों में अजीत पाल सिंह को उप सचिव खेल एवं युवा मामले के पद पर तैनात किया गया है। वह खेल एवं युवा मामले के उप निदेशक भी होंगे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
CM Maan Daughter Birthday: सीएम मान की बेटी का जन्मदिन आज, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें America News: अब US जाना हुआ मुश्किल, अमेरिका ने भारत के रद्द किए 2000 वीजा अपॉइंटमेंट; पंजाबियों पर... Earthquake: 7.7 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, सेकेंड्स में धराशायी हुई बहुमंजिला इमारत Patwari Suspend: अफसरों के साथ मीटिंग में डीसी ने गाया भजन, पटवारी को कर दिया सस्पेंड Jalandhar News: पादरी बजिंदर सिंह पर महिला ने लगाए यौन शोषण के आरोप, कोर्ट में सुनवाई आज Holiday Cancel: पंजाब में रद्द हुई 31 मार्च की छुट्टी, जारी हुए आदेश Firing In Punjab: पंजाब में नाके पर खड़ी पंजाब पुलिस पर फायरिंग, चली ताबड़तोड़ गोलियां Petrol-Diesel Price: शुक्रवार को जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने अपने शहर के रेट्स Jalandhar News: जालंधर में AAP छोड़ कांग्रेस में गए पार्षद के रिश्तेदार की 8 दुकानों पर कार्रवाई, जे... Daily Horoscope: प्रॉपर्टी में निवेश का प्लान करें, मिलेगा फूरा फायदा, जाने राशिफल