डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: चार महीने पहले शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) पर गोली चलाने को लेकर खबर सामने आ रही है। खबर है कि कोर्ट ने आरोपी को जमानत दे दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर (Amritsar) की कोर्ट ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) के पूर्व अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने के आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को जमानत दे दी है।

साल 2023 में हुई थी घटना
बता दे कि करीब चार महीने जेल में रहने के बाद कोर्ट ने चौड़ा को जमानत दे दी है जिसके बाद ये मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। बता दे कि ये घटना साल 2023 में गोल्डन टेंपल परिसर में हुई थी जब सुखबीर बादल सेवा कर रहे थे।

गोली सुखबीर बादल को नहीं लगी थी और वे बाल-बाल बच गए थे। इस घटना के बाद गोल्डन टेंपल परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी और पुलिस ने नारायण चौड़ा को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था।


