डेली संवाद, जालंधर। St Soldier News: सेंट सोल्जर नर्सिंग प्रशिक्षण संस्थान, खाम्बरा द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी एवं जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से टी.बी जागरूकता एवं नशाखोरी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
रैली को जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव एवं नर्सिंग संस्थान से रेड क्रॉस टीम के सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो डॉ. अंबेडकर भवन खाम्बरा में संपन्न हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने टी.बी एवं नशाखोरी से बचने के लिए पोस्टर बनाए एवं नारे लिखे।


इतना ही नहीं, विद्यार्थियों द्वारा टी.बी जागरूकता पर एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की तथा उन्हें इन सभी गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।


