डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के आम आदमी पार्टी (AAP) के सीनियर नेता अतुल भगत (Atul Bhagat) ने राज्य के बेहतर बजट को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) और वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि बजट से आम आदमी को बड़ा राहत मिलेगा।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री चीमा ने पंजाब के विकास के लिए 236080 करोड़ का बजट पेश किया है। टैक्स राजस्व में सरकार को 14 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले दशकों से दूसरी पार्टियों ने सिर्फ उड़ता पंजाब बनाया है लेकिन इस साल के बजट की थीम “बदलता पंजाब” रखी गई है।

पंजाब वासियों के लिए बड़ी राहत
इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए AAP के सीनियर नेता अतुल भगत ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में किसी तरह का कोई नया टैक्स न लगाना पंजाब वासियों के लिए बड़ी राहत है, वहीं इलाज के लिए पंजाब वासियों सेहत कार्ड जारी करने के प्लान से भी पंजाबियों के लिए भी खासी राहत भरी खबर है।

इसके अंतर्गत हर व्यक्ति अपना 10 लाख तक कैश लैस इलाज करवा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बार वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा पेश किए गए बजट से पंजाब बेहतर तरक्की कर सकेगा। अतुल भगत ने इस बजट को संतुलित तथा पंजाबियों के लिए बेहतरीन बजट बताया, जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है।


