डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) भवन में स्थित MTP आफिस में आज पंजाब के पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया (Manoranjan Kalia) अपने समर्थक के साथ पहुंच गए। वहां उन्होंने इंस्पैक्टर हरमिंदर सिंह रंधावा को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि 2027 में हमारी सरकार आ रही है, फिर अफसरों को काम का तरीका सिखाएंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
दरअसल, जालंधर (Jalandhar) के फगवाड़ा गेट में एक दुकान को लेकर बिल्डिंग ब्रांच चिट्ठी नहीं जारी कर रहा है। इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता लगातार नगर निगम के दफ्तर आ रहा था। आज उक्त कार्यकर्ता के साथ मनोरंजन कालिया खुद एमटीपी के दफ्तर में आ पहुंचे।
हमारी सरकार आने दो, फिर बताएंगे
दफ्तर में आते ही मनोरंजन कालिया ने एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा से एक चिट्ठी के बारे में बात की। इस दौरान रंधावा ने कहा कि चिट्ठी तैयार है, इंस्पैक्टर लेकर आ रहा है। इसी बीच इंस्पैक्टर हरमिंदर मक्कड़ भी एमटीपी के दफ्तर में आ गए। जिसपर मनोरंजन कालिया ने इंस्पैक्टर को जमकर खरी खोटी सुनाई।
मनोरंजन कालिया ने कहा कि साल 2027 में भाजपा की सरकार आने दो, सभी अफसरों को काम करने का तरीका सिखा देंगे। उन्होंने कहा कि एक साल से अफसर एक चिट्ठी के लिए चक्कर कटवा रहे हैं। हालांकि नगर निगम में चर्चा यह रही है कि रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया।