डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के श्री गुरु तेग बहादुर नगर (GTB Nagar) रिहाइशी इलाके में स्कूल (School) बनने की शिकायत इलाके के लोगों ने की है। इलाके के लोगों ने निगम कमिश्नर को शिकायत दी है कि रिहाइशी इलाके में स्कूल खोलने से लोग परेशान हैं, इस पर कार्रवाई की जाए। इस पर निगम ने स्कूल को नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

जालंधर (Jalandhar) जीटीबी नगर के अमित वधावन ने निगम कमिश्नर गौतम जैन को भेजी शिकायत में कहा है कि रिहाइशी इलाके जीटीबी नगर में UC Kindies International Kindergarten School खोल कर पूरे कालोनी के लिए परेशानी खड़ी कर दी गई है। इस पर कार्रवाई की जाए।
पढ़ें शिकायत

अमित वधावन की शिकायत पर नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा को कार्रवाई के लिए भेजा है। एमटीपी ने एटीपी रविंदर कुमार को कार्रवाई के लिए आदेश जारी किया है। एटीपी रविंदर कुमार ने बताया कि स्कूल मालिक को 3 दिन को नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद स्कूल को सील कर दिया जाएगा।


