डेली संवाद, चंडीगढ़। Kunal Kamra: मुंबई (Mumbai) के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी कर विवादों में घिरे स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जहां वह एक गाने के जरिए वित्त मंत्री को ‘निर्मला ताई’ बुला रहे हैं और नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वह कहते हैं, ‘देश में इतनी महंगाई, सरकार के साथ है आई… लोगों को लूटने, साड़ी वाली दीदी आई। सैलरी चुराने ये है आई। मिडिल क्लास दबाने ये है आई। पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई। कहते हैं इसको निर्मला ताई।”
गाने के आखिर तक वह ‘निरमला ताई’ कहते हुए उनपर तंज भी कंसते हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि “आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई। इन सड़कों की बर्बादी करने सरकार है आई। मेट्रो है इनके मन में खोद कर लें अंगड़ाई। ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिजेस गिराने ये है आई। कहते हैं इसको तानाशाही।”


