डेली संवाद, कनाडा। PR In Canada: कनाडा (Canada) जाने छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा में पीआर का इंतजार कर रहे लाखों भारतीयों को कनाडा सरकार ने बड़ा झटका दिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेस एंट्री पूल सिस्टम में फाइल लगाकर बैठे लाखों लोगों को श्रम बाजार प्रभाव मूल्यांकन (LMIA) के जरिए मिले अतिरिक्त 50 से लेकर 200 अंक हटा दिए गए हैं।
पीआर का आमंत्रण प्राप्त करने की अधिक संभावना होती
यहां हम आपको बता दे कि एलएमआईए के 50 से 200 अंक के जरिए आवेदकों को एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम के माध्यम से स्थायी निवास (पीआर) का आमंत्रण (आईटीए) प्राप्त करने की अधिक संभावना होती है।

अंक काटकर ट्रायल किया गया
कनाडा के पूर्व इमीग्रेशन मंत्री मार्क मिलर मंत्री पद जाने से पहले इसकी घोषणा कर चुके थे। 21 मार्च को करीब 4 घंटे के लिए सभी फाइल से ये अंक काटकर ट्रायल किया गया था और बाद में ये अंक दोबारा जुड़ गए थे।

कनाडा में मंगलवार सुबह होने के साथ ही सरकार द्वारा ये अतिरिक्त अंक काटने की घोषणा करते ही सभी फाइल से एलएमआईए के जरिए प्राप्त 50 से 200 अंक हटा दिए गए। जिन उम्मीदवारों को पहले से ही पीआर के लिए आमंत्रण मिल चुके हैं या जिनके आवेदन प्रगति पर हैं वे इस बदलाव से प्रभावित नहीं होंगे।


