Punjab News: प्रदेश के शहरों का होगा कायाकल्प, कुल 5983 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान- डॉ. रवजोत सिंह

Muskan Dogra
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) बजट-2025 प्रदेश के लोगों के लिए खुशहाली और संभावनाओं से भरपूर है। इस बजट के जरिए पंजाब के शहरों में बड़े बदलाव होंगे और उल्लेखनीय विकास होगा। अगले वित्तीय वर्ष के दौरान शहरों की सड़कों, फुटपाथों, बिजली प्रणाली, ट्रैफिक लाइटों, स्ट्रीट लाइटों, जल आपूर्ति लाइनों, बस स्टैंडों, नगरपालिका सेवाओं और पर्यावरण-अनुकूल सार्वजनिक परिवहन आदि में बड़े सुधार किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल 5983 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। उन्होंने वित्त मंत्री द्वारा आज पेश किए गए पंजाब बजट-2025 के प्रस्तावों की सराहना करते हुए कहा कि इससे पंजाब के शहरों में अद्वितीय विकास होगा।

विभिन्न क्षेत्रों का विकास किया जाएगा

उन्होंने बताया कि पहले चरण के तहत अगले वित्तीय वर्ष के दौरान पंजाब के चार शहरों—लुधियाना, अमृतसर, जालंधर और एस.ए.एस. नगर (मोहाली)—के विभिन्न क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के चार शहरों की सड़कों को अगले वित्तीय वर्ष के दौरान विश्व स्तरीय बनाया जाएगा, जिसके लिए 140 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि इन शहरों की सड़कों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार डिज़ाइन करने के लिए पंजाब और भारत के शीर्ष आर्किटेक्ट्स की सेवाएं ली जाएंगी।

तीन महीने में इसे दोबारा पेंट किया जाए

उन्होंने कहा कि ठेकेदार 10 वर्षों तक इन सड़कों के निर्माण और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होंगे। स्थानीय निकाय मंत्री ने आगे बताया कि सड़क लेन की चौड़ाई को सुनिश्चित करने और यातायात की बाधाओं को दूर करने के लिए सड़कों की नई रूपरेखा तैयार कर उन्हें फिर से बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि निर्धारित मानकों के तहत सड़कों की लेन मार्किंग की जाए और हर तीन महीने में इसे दोबारा पेंट किया जाए।

उन्होंने बताया कि शहरों में बाधा-मुक्त, सुगम और आकर्षक फुटपाथ बनाए जाएंगे, संबंधित स्थानों को सुंदर स्वरूप दिया जाएगा और प्रदूषण-रहित बागवानी योजना के तहत इनका विकास किया जाएगा। इसी तरह, सड़कों पर बिजली लाइनों, स्ट्रीट लाइटों, जल आपूर्ति लाइनों, बस स्टैंडों आदि में बड़े सुधार किए जाएंगे।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, 3 महिला समेत 6 लोगों की मौत, कई घायल Kulhad Pizza Couple: जालंधर का फेमस कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में, जाने वजह Jalandhar News: जालंधर में सिपाही बन गया थानेदार, केस में फंसाने की धमकी देकर वसूले 1 लाख रुपए, CCTV... Jalandhar News: सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने मिश्रित पेय पर एक कार्यशाला का किया आयो... Punjab News: टीबी उन्मूलन की राष्ट्रीय स्तरीय मुहिम में पंजाब ने दूसरा स्थान किया हासिल Jalandhar News: जालंधर में तारा पैलैस के संचालकों पर दर्ज होगी FIR, निगम अफसर ने पुलिस कमिश्नर को लि... Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा सीमा पार से नशा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 किलो हेरोइन सह... Jalandhar News: जालंधर की कुख्यात महिला नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर, देखें VIDEO Jalandhar News: जालंधर में भीषण कार एक्सीडेंट, दो की मौत; दो घायल Punjab News: पंजाब में युवक ने की हवाई फायरिंग, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस