Punjab News: शिक्षा मंत्री ने बजट को ऐतिहासिक और सराहनीय करार दिया, शिक्षा क्षेत्र को कुल खर्च का 12% आवंटित

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Harjot Singh Bains

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के स्कूल, उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने आज प्रस्तुत किए गए बजट की सराहना करते हुए इसे शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर करार दिया।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के लिए कुल खर्च का 12% यानी 17,975 करोड़ रुपये के बड़े बजट आवंटन से शिक्षा प्रणाली में व्यापक परिवर्तन आएगा। बजट में मिशन समर्थ के तहत स्कूल शिक्षा को सुदृढ़ बनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है, जिससे पहले ही 19,000 स्कूलों के 14 लाख विद्यार्थियों को लाभ मिल चुका है और सीखने के परिणामों में 15-25% तक सुधार आया है।

160 करोड़ रुपये आवंटित किए

उन्होंने बताया कि इस बजट के मुख्य बिंदुओं में समग्र शिक्षा अभियान के लिए 1,240 करोड़ रुपये, पीएम पोषण योजना के लिए 466 करोड़ रुपये, निःशुल्क किताबों के लिए 75 करोड़ रुपये और वर्दियों के लिए 35 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार 425 प्राथमिक विद्यालयों को ‘स्कूल्स ऑफ हैप्पीनेस’ में बदल रही है और 4,098 स्कूलों को सौर ऊर्जा से संचालित किया जा रहा है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा क्षेत्र में रूसा योजना के तहत 199 करोड़ रुपये और बुनियादी ढांचे के सुधार के लिए 160 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि तकनीकी शिक्षा के लिए 579 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जिसमें 33 करोड़ रुपये नई आईटीआईज के लिए निर्धारित किए गए हैं। यह बजट सरकारी आईटीआई में इस वर्ष 93.04% की रिकॉर्ड प्रवेश दर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी

शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व में पंजाब सरकार स्कूल शिक्षा में विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के तहत कई शिक्षकों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के शैक्षिक संस्थानों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जा चुका है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

उन्होंने कहा, “यह बजट हमारी चार मुख्य प्राथमिकताओं – गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समग्र विकास, टिकाऊ बुनियादी ढांचा और समुचित प्रगति को दर्शाता है, जिससे पंजाब को शिक्षा क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाया जाएगा।”

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Jalandhar News: जालंधर में तारा पैलैस के संचालकों पर दर्ज होगी FIR, निगम अफसर ने पुलिस कमिश्नर को लि... Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा सीमा पार से नशा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 किलो हेरोइन सह... Jalandhar News: जालंधर की कुख्यात महिला नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर, देखें VIDEO Jalandhar News: जालंधर में भीषण कार एक्सीडेंट, दो की मौत; दो घायल Punjab News: पंजाब में युवक ने की हवाई फायरिंग, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस Punjab News: मुख्यमंत्री द्वारा पंजाबियों से नशों के खिलाफ जंग का अभिन्न हिस्सा बनने की अपील Punjab News: मंदिर में लंगर लगाने को लेकर दो पक्षों में झड़प, महिला समेत 5 लोग घायल Narendra Modi: PM नरेंद्र मोेदी RSS मुख्यालय पहुंचे, संस्थापक हेडगेवार को दी श्रद्धांजलि Daily Horoscope: हिन्दू नववर्ष का पहला दिन आज, ससुराल पक्ष से मिलेगी आर्थिक मदद, जाने अपना राशिफल Aaj Ka Panchang: आज से शुरू हो रहा चैत्र नवरात्रि, मां दुर्गा जी की करें पूजा, यहां जाने पंचांग