डेली संवाद, मुकंदपुर। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर पंजाब (Punjab) से सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में यात्रियों से भरी बस के साथ भयानक हादसा हो गया है जिससे सवारियों में चीख पुकार मच गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक मुकंदपुर से फगवाड़ा जा रही चौहान मिनी बस बल्लोवाल से सरहाल काजियां टी-प्वाइंट पर पलट गई है। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 10 यात्री, कंडक्टर और ड्राइवर थे।

इस हादसे में चार महिलाएं घायल हो गई है जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और ड्राइवर को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














