डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के स्कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब सरकार (Punjab Government) ने राज्य के स्कूलों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने राज्य के स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक की बिक्री पर रोक लगा दी है। इस बात की जानकारी मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने चंडीगढ़ पंजाब भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी है।
स्वास्थ्य के लिए हानिकारक एनर्जी ड्रिंक
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कम उम्र में अधिक बच्चे एनर्जी ड्रिंक पी रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए अधिक हानिकारक है। एनर्जी ड्रिंक्स में कैफीन की मात्रा बहुत अधिक होती है, इसीलिए स्कूलों में एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह फैसला पंजाब के सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा।


