Punjab News: बजट पंजाब को आगे ले जाएगा और राज्य को पहले की तरह खुशहाल व संपन्न बनाएगा- अमन अरोड़ा

Muskan Dogra
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) बजट 2025-26 की तारीफ करते हुए आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि यह बजट आने वाले दिनों में पंजाब को बहुत आगे लेकर जाएगा और राज्य को पहले की तरह खुशहाल और संपन्न बनाएगा।

यह भी पढ़ें: कनाडा सरकार ने एक्सप्रेस एंट्री में किया गया बदलाव, पंजाबियों पर पड़ेगा असर

पार्टी कार्यालय में आप नेता नील गर्ग, सनी आहलूवालिया और कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि 2.36 लाख के बजट में कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया है। वहीं पिछली बार की तुलना में इस बार राजस्व भी 14 प्रतिशत बढ़ा है।

“ड्रग जनगणना” के लिए आवंटित किए

उन्होंने कहा कि यह बजट आप सरकार के नशे के खिलाफ अभियान और सरकार के नशे को खत्म करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। बजट में सीमा पार से तस्करी को निपटने के लिए उन्नत एंटी-ड्रोन सिस्टम के लिए ₹110 करोड़ आवंटित किए गए हैं और ₹150 करोड़ पंजाब की पहली “ड्रग जनगणना” के लिए आवंटित किए गए हैं। वहीं ₹125 करोड़ की लागत से 112 एमरजेंसी सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार 1674 टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाडियां खरीदेगी, जिसके बाद पुलिस का रिस्पांस टाइम मात्र 8 मिनट हो जाएगा।

एक बेहतर उपाय खेल को बढ़ावा

अरोड़ा ने कहा कि ड्रग्स को खत्म करने का एक बेहतर उपाय खेल को बढ़ावा देना है। इसलिए आप सरकार पंजाब की खेल परंपरा को भी पुनर्जीवित कर रही है। 2025-26 के बजट में खेल के लिए ₹979 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जो अब तक का सबसे अधिक है। वहीं हर गांव में खेल के मैदान और 3,000 से ज्यादा इनडोर जिम भी बनाए जा रहे हैं।

₹778 करोड़ आवंटित किए

आप सरकार “सेहतमंद पंजाब” का भी निर्माण कर रही है। इस बार के बजट में 65 लाख परिवारों को स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत ‘मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना’ के कवरेज को ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख प्रति परिवार किया गया है और इसके लिए ₹778 करोड़ आवंटित किए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के बजट को बढ़ाकर करीब 5600 करोड रपए कर दिया गया है, जिसके आम आदमी क्लीनिक के लिए ₹268 करोड़ का बजट रखा गया है। इन क्लीनिकों में प्रतिदिन 70,000 से अधिक रोगियों का इलाज हो रहा है और अभी तक इसमें 3 करोड़ से अधिक लोगों का इलाज हो चुका है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बड़ा हादसा, 3 महिला समेत 6 लोगों की मौत, कई घायल Kulhad Pizza Couple: जालंधर का फेमस कुल्हड़ पिज्जा कपल फिर चर्चा में, जाने वजह Jalandhar News: जालंधर में सिपाही बन गया थानेदार, केस में फंसाने की धमकी देकर वसूले 1 लाख रुपए, CCTV... Jalandhar News: सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ने मिश्रित पेय पर एक कार्यशाला का किया आयो... Punjab News: टीबी उन्मूलन की राष्ट्रीय स्तरीय मुहिम में पंजाब ने दूसरा स्थान किया हासिल Jalandhar News: जालंधर में तारा पैलैस के संचालकों पर दर्ज होगी FIR, निगम अफसर ने पुलिस कमिश्नर को लि... Punjab News: पंजाब पुलिस द्वारा सीमा पार से नशा तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 6 किलो हेरोइन सह... Jalandhar News: जालंधर की कुख्यात महिला नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर, देखें VIDEO Jalandhar News: जालंधर में भीषण कार एक्सीडेंट, दो की मौत; दो घायल Punjab News: पंजाब में युवक ने की हवाई फायरिंग, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस